खेल सरोकार : रतलाम चैंपियन लीग 2024 में हाट रोड सुपर किंग्स और ब्रदर्स यूनाइटेड के मध्य खिताबी मुकाबला आज

दूधिया रोशनी में होगा फाइनल

अब तक 44 मैच के 440 ओवर में मात्र 4 मेडन ओवर

228 कैच, 3 स्टंपिंग, 550 विकेट

रॉयल चैलेंजर्स रतलाम रहा तीसरे स्थान पर

हरमुद्दा
रतलाम 28 मार्च। स्व. कुशाभाऊ ठाकरे जी की स्मृति में पूर्व गृह मंत्री हिम्मत कोठारी की प्रेरणा से रतलाम चैंपियन लीग आयोजन किया जा रहा है। आरसीएल में प्रतिदिन  रोमांचक मुकाबले स्थानीय नेहरू स्टेडियम में हो रहे हैं। हजारों की तादाद में दर्शकों की मौजूदगी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन हो रहा है गुरुवार को दो सेमीफाइनल और एक एलीमीटर मैच हुआ। शुक्रवार को हॉट रोड किंग्स और ब्रदर्स यूनाइटेड के मध्य खिताबी मुकाबला होगा। रॉयल चैलेंजर्स रतलाम तीसरे स्थान पर रहा है।

प्रतियोगिता संयोजक विकास कोठारी, यतेंद्र भारद्वाज, जयेश राठौर एवं मनीष शर्मा ने बताया कि 29 मार्च को शाम 6 बजे रंगारंग समारोह में फाइनल मुकाबला होगा। 28 मार्च शाम को और देर रात को दो सेमीफाइनल के साथ एलिमीटर मैच भी तीसरे स्थान के लिए हुआ। श्री राठौर ने बताया कि अब तक 44 मैच के 440 ओवर में मात्र 4 मेडन ओवर रहे। खिलाड़ियों ने 228 कैच लपके और 3 स्टंपिंग किया। इस तरह 550 विकेट लिए।

खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया अतिथियों ने

खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करने के लिए जाते हुए अतिथि

सेमी फाइनल के मुख्य अतिथि  चैतन्य काश्यप केबिनेट मंत्री मध्य प्रदेश शासन, पूर्व विधायक दिलीप मकवाना, भाजपा जिला अध्यक्ष, पूर्व जिला अध्यक्ष बजरंग पुरोहित, पूर्व महापौर शैलेन्द्र डागा, भाजपा नेत्री क्रांति जोशी, संपादक रमेश राजपूत और डॉ. संजय पांडे के आतिथ्य में खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। समिति के महेंद्र कोठारी, अशोक चौटाला, दिनेश पोरवाल, जंडेल सिंह, प्रिंस बन्ना, महेंद्र भरकुंदिया की उपस्थिति में मैच प्रारंभ हुए। मंच पर अतिथियों का अभिनंदन किया गया।

मंत्री श्री काश्यप का अभिनंदन करते हुए समिति पदाधिकारी
श्री डागा को अभिनंदन पत्र देते हुए

खिलाड़ियों को सही मंच किया प्रदान

अतिथि मंत्री काश्यप ने कहा कि ठाकरे ट्रॉफी से पहले से जुड़ा हूं। इस प्रकार के लिए आयोजन समिति का धन्यवाद की पात्र है। समिति खिलाड़ियों को सही मंच प्रदान कर रही है।

रोमांचक मैच में हाट रोड सुपर किंग्स ने बनाई फाइनल के लिए जगह

प्रथम मैच रॉयल चैलेंजर्स रतलाम  और मन फाइटर्स ने खेला। पहले बल्लेबाजी करते हुए आर सी आर ने 10 ओवर में 6 विकेट पर 88 रनो का लक्ष दिया जिसके जवाब में मन फाइटर्स 9.4 ओवर में 66 रन ही बना कर सेमीफाइनल से बाहर हुई। अन्य मैच में ब्रदर्स यूनाइटेड और हाट रोड सुपर किंग्स के मध्य में हुआ। ब्रदर्स यूनाइटेड ने 10 ओवर में 66 रनो का लक्ष दिया हाट रोड सुपर किंग्स के मध्य रोमांच से भरपूर मैच हुआ। नवीन गवली ने 9 वा ओवर मेडन किया। फिर भी हाट रोड सुपर किंग्स विजय होकर फाइनल में जगह बनाई। इसी तरह देर रात को हुए मैच में ब्रदर्स यूनाइटेड ने फाइनल में स्थान पक्का किया। शुक्रवार को हाट रोड सुपर किंग्स और ब्रदर्स यूनाइटेड के मध्य किताब मुकाबला होगा। एलीमीटर मैच में रॉयल चैलेंजर्स रतलाम ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है।

इनका मिल रहा सक्रिय सहयोग

स्कोरर दिग्विजय सिंह कॉमेंटेटर चंचल सिद्धू फेम गोविंद मालवीय, योगेंद्र सिंह जादौन, अंपायर प्रिंस बना, बाबू भाई, विनोद यादव, टोनी पाल, बाबू बंजारा, दीपक भय्यू मइडा रहे। असीम ओझा, प्रदीप नागोरा,  चेतन शर्मा अभिषेक पटेल, शशि पटेल, स्वप्निल सिंह, शब्बीर खान, अजय मालाकार, श्री सज्जन क्रिकेट क्लब के खिलाड़ियों का सक्रिय सहयोग मिल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *