चालिहा महोत्सव : सुर व ताल की ऐसी लय छिड़ी कि घंटों नाचते रहे समाजजन,पिंटू सोनी ने बांधा समा

हरमुद्दा
रतलाम, 23 जुलाई। श्री प्रेम प्रकाश आश्रम बड़ौदा के प्रमुख मुकेश साईं की उपस्थिति में सिंधी समाज के प्रख्यात गायक कलाकार पिंटू सोनी ने समा बांध दिया। हर कोई आतुर था पिंटू सोनी को सुनने को, सिंधी कॉलोनी स्थित श्री गुरुनानक भवन खचाखच भरा हुआ था समाज जनों से। जैसे ही पिंटू सोनी ने सूर व ताल की लय छेड़ी तो संपूर्ण समाजजन नाचने लगे हैं। वह घंटों तक नाचते रहे, कोई भी समाजजन रुकने को तैयार नहीं था इस मधुर आवाज के आगे।
सिंधी समाज के मीडिया प्रभारी मुकेश नैनानी ने बताया कि सिंधी कॉलोनी स्थित श्री झूलेलाल मंदिर में चालिहा महोत्सव 2019 का सिलसिला जारी है, जिसके तहत पिंटू सोनी भजन संध्या आयोजित की गई थी।

ज्योत जलाकर कार्यक्रम का किया शुभारंभ
प्रारंभ में प्रेम प्रकाश बड़ौदा के प्रमुख मुकेश साईं ने भगवान झूलेलाल जी की ज्योत जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया, तत्पश्चात बड़ौदा के गायक कलाकार पिंटू सोनी, इंदौर के गुरमुखदास एवं कार्तिक उदासी ने भगवान झूलेलाल जी की वंदना के भजन, पंजड़े, पल्लव गाकर समाजजनों को नाचने पर मजबूर कर दिया। देर रात्रि तक कार्यक्रम चलता रहा। कार्यक्रम के दौरान सभी समाजजनों को बड़ौदा के श्री मुकेश साईं ने प्रसादी वितरित की।

अतिथियों का किया सम्मान
सभी समाजसेवियों का सम्मान सर्वश्री विष्णु भाग्यवानी, हीरालाल करमचंदानी, नरेंद्र ममतानी, ज्ञानचंद कृष्णानी, आनंद कृष्णानी, रमेश बदलानी, विनोद करमचंदानी, मुकेश नैनानी, राजू परयानी, रमेश नाथानी, भगवान तिलोकचंदानी, कमल गुरनानी, मुरली करमचंदानी, रमेश आसवानी, डिंपल भाग्यवानी, कविता नैनानी, जया परयानी, रोशनी गुरनानी, दीपा धनवानी, दिव्या पोपटानी आदि ने किया । इस अवसर पर बहिराना करवाने वाले रमेश नाथानी, दादी पुष्पा, हरिश जस्सू चांदवानी परिवार का सम्मान भी किया गया । इस दौरान रमेश नाथानी का जन्मदिन भी हर्षोल्लास के साथ मना कर श्री मुकेश साई ने उनको केक खिलाया। कार्यक्रम समाप्ति के पश्चात बहिराना एवं भगवान की ज्योत हनुमान ताल में सुरेश पोपटानी, हेमंत डबरानी, काली करमचंदानी, दीपू केवलानी आदि ने विसर्जित की। कार्यक्रम का संचालन आनंद कृष्णानी ने किया। आभार विनोद करमचंदानी ने माना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *