निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर पांचाल समाज ने दिया ज्ञापन

हरमुद्दा,
रतलाम, 23 जुलाई। विगत दिनों नामली थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पलसोडा में हुए दुष्कर्म मामले में थाना प्रभारी किशोर पाटनवाला पर रुपए लेकर झूठी एफआईआर दर्ज करने के आरोप लगाते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतलाम को पांचाल समाज रतलाम द्वारा मंगलवार को सामूहिक ज्ञापन दिया गया।

ज्ञापन में बताया कि पलसोड़ा निवासी युवक-युवती द्वारा हिंदू रीति-रिवाज से प्रेम विवाह कर नामली थाना प्रभारी के समक्ष बयान देने पेश हुए थे परंतु थाना प्रभारी द्वारा लड़की के परिवार को सुपुर्द कर 8 दिन बाद दुष्कर्म का मामला दर्ज कर दिया, जिसमें परिवार के सभी सदस्यों के खिलाफ पास्को एक्ट में मुकदमा दर्ज कर दिया। जबकि लड़की बालिक होकर अपनी मर्जी से आर्य समाज प्रेम विवाह किया इसके सभी प्रमाण होने के बावजूद भी पुलिस ने एक तरफा कार्रवाई कर दी। इसके विरोध में रतलाम पांचाल समाज द्वारा निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए थाना प्रभारी किशोर पाटनवाला को निलंबित करने की मांग की गई।

यह थे मौजूद
इस अवसर पर समाज के ओम प्रकाश चित्तौड़ा, लक्ष्मीनारायण धारवा, राकेश पांचाल, राजेश पांचाल, महेश पांचाल, अमृत पांचाल, संदीप पांचाल, राम प्रसाद पांचाल, रमेश पांचाल, नवीन पांचाल, शांतिलाल, संतोष, प्रहलाद, महिलाओं में दुर्गा पांचाल आदि अनेकों समाज जन उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *