धर्म संस्कृति : भव्य और विराट चुनरी यात्रा निकाली जाएगी 15 अप्रैल को श्री गढ़ खंखाई माताजी के लिए
⚫ 39 किलोमीटर चलकर जाएगी गढ़खंखाई माताजी मंदिर
⚫ पहले श्री पद्मावती मंदिर राजमहल में होगी पूजा अर्चना आरती
⚫ मां पद्मावती और मां चामुंडा को ओढ़ाई जाएगी 11 फीट की चुनरी
⚫ मंगलवार को सुबह 6:00 बजे माता रानी को चुनरी ओढ़ाकर की जाएगी प्रगति और उन्नति की कामना
हरमुद्दा
रतलाम, 14 अप्रैल। श्री पद्मावती मंदिर राजमहल से श्री गढ़खंखाई माताजी मंदिर राजापुर तक भव्य और विराट चुनरी यात्रा 15 अप्रैल को निकाली जाएगी। 16 अप्रैल को सुबह माताजी के दरबार में यात्री पहुंचेंगे चुनरी ओढ़ाकर प्रगति और उन्नति की कामना की जाएगी।
यह जानकारी देते हुए श्री गढखंखाई माता चुनरी यात्रा आयोजन समिति के संयोजक जनक नागल, अध्यक्ष धर्मेंद्र रांका एवं उपाध्यक्ष नरेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि सोमवार 15 अप्रैल को शाम 6:00 बजे राजमहल स्थित श्री पद्मावती माता एवं श्री चामुंडा माता जी को 11 – 11 फीट की चुनरी ओढ़ाई जाएगी। महाआरती कर पद्मावती मंदिर से भव्य और विराट पैदल चुनरी यात्रा निकाली जाएगी।
इन मार्गो से गुजरेगी चुनरी यात्रा
श्री नागल ने बताया कि चुनरी यात्रा पैलेस रोड, डालुमोदी बाजार, माणक चौक, घांस बाजार, चौमुखी पुल, चांदनी चौक लक्कड़ पीठा, बाजना बस स्टैंड, सागौद रोड, शिवगढ़ होते हुए 39 किलोमीटर का पैदल मार्ग तय कर कर प्रातः 6 बजे श्री गढखंखाई माता मंदिर राजापुरा पहुंचकर राष्ट्र की प्रगति और उन्नति की कामना को लेकर चुनरी चढ़ाई जाएगी
चुनरी यात्रा में शामिल होने का आह्वान
आयोजन समिति के संयोजक श्री नागल ने शहर के सभी धर्म प्रेमी संगठन एवं माता बहनों से आह्वान किया है कि वह अधिक से अधिक संख्या में अपने परिवार और इष्ट मित्रों के साथ इस चुनरी यात्रा में शामिल होकर चुनरी यात्रा की शोभा को बढ़ाएं।