सामाजिक सरोकार : भगवान श्री महावीर जन्मकल्याणक उत्सव पर पंछियों के दाना पानी के लिए हजारों सकोरों होगा वितरण

जैन श्वेतांबर सोशल ग्रुप रतलाम के बैनर तले आयोजन

14 वर्षों से चल रहा है सकोरों का वितरण

आमजन से पंछियों के लिए दाना पानी रखने का आह्वान

हरमुद्दा
रतलाम, 19 अप्रैल। जैन श्वेतांबर सोशल ग्रुप रतलाम द्रारा भगवान महावीर जन्म कल्याणक दिवस पर जैन स्कुल प्रांगण मे विगत 14वर्षो से भीषण गर्मी मे पंछियों के दाना पानी के लिए सकोरों का वितरण होगा।

ग्रुप अध्यक्ष संदीप चौहान ने बताया की जीव दया प्रकल्प के अंतर्गत ग्रुप सदस्यों द्रारा भीषण गर्मी मे घर छतो पर पंछियों के दाना पानी रखने के लिए हजारों सकोरों का वितरण महावीर जन्मकल्याणक 2010 से कर रहे है।

आमजन से आह्वान

ग्रुप संस्थापक हेमंत कोठारी मार्गदर्शन में कार्यक्रम संयोजक नीलेश पोरवाल, ग्रुप सदस्य चंद्रशेखर सोनी, सुनील चौरड़िया प्रकाश भटेवरा, विकास मोदी, संजय श्रीमाल, शरद भटेवरा, प्रदीप लोढ़ा, राजेंद्र पितलिया, जय नाहर, महेश कोठारी, संदीप भंडारी, विनोद धोचा, शीतल पावेचा, रेनीश मेहता, निर्मल मूणत, अनील गांघी, यूनिक ग्रुप के यश जैन पोहा वाला, राज पोरवाल जय कोठारी यश पोरवाल आदि सदस्यों ने नगर के नागरिकों से आग्रह किया है कि इस भीषण गर्मी मे आप अपनी छत पर पंछियो के लिए पानी दाना रखकर जीवदया मे सहयोग दें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *