पुलिस कार्रवाई : स्मैक के साथ असलम और मोइन गिरफ्तार, सलमान फरार

पुलिस की तलाशी में मिली स्मैक

तस्करी कर रहे थे दोनों आरोपी स्मैक की

आरोपी को किया न्यायालय में पेश, लिया पीआर, हुई पूछताछ

हरमुद्दा
रतलाम, 19 अप्रैल। जिले की आलोट पुलिस ने तलाशी के दौरान दो युवकों के कब्जे से स्मैक मिली है। इस कार्रवाई में नशे का एक तस्कर फरार हो गया है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। आरोपियों की कब्जे से 20 ग्राम स्मैक और एक वाहन जब्त किया है।

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढ़ा के निर्देश पर आलोट पुलिस द्वारा नशे के विरुद्ध चलाई जा रहे हैं। अभियान के तहत तलाशी ली गई। मुखबिर से मिली सूचना पर बडोद रोड देवनारायण गौशाला भोजाखेडी से आरोपी असलम पिता बाबु खाँ लखारा उम्र 33 साल निवासी बड़ा मालीपुरा जावरा व मोईन पिता कल्लु मेव मुसलमान उम्र 23 साल निवासी रतलामी गेट जावरा की  एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानों के तहत तलाशी ली। दोनों से 20 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक मिली। घटना में प्रयुक्त सुजुकी मोटरसायकल क्रमांक MP11C6088 भी जब्त की।

आरोपी को किया न्यायालय में पेश, लिया पीआर, हुई पूछताछ

आरोपियो को गिरप्तार कर उनके विरुद्ध थाना आलोट पर अपराध क्र 206/2024 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।  आरोपियों को न्यायालय पेश किया गया। पीआर लेकर फरार आरोपी सलमान लाला निवासी चाचरनी थाना डग, जिला झालावाड राजस्थान की तलाश व आरोपियो से अवैध मादक बेचने वाले आरोपियो सम्बंध मे पूछताछ की जाकर विवेचना की जा रही है।

सराहनीय भूमिका

आरोपियों को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी सुरेन्द्र सिंह गाडरिया,  सहायक उप निरीक्षक अशोक चौहान, अभिनन्दन, अंकित काला, आदिल, बाबुलाल मालवीय, कोदर सिंह चारेल,  कमलेश भण्डारी, सुरेन्द्र सिंह, कमल सिंह,  थामस भाभर, गोविंदराम कडोदिया की सराहनीय भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *