धर्म संस्कृति : श्री बरवड़ हनुमानजी मेले की पूजा-अर्चना से हुई शुरुआत
⚫ निगम रंगमंच पर रात्रि में होंगे गरिमामामयी सांस्कृतिक कार्यक्रम
हरमुद्दा
रतलाम 19 अप्रैल। नगर निगम द्वारा 19 से 23 अप्रैल तक आयोजित पांच दिवसीय श्री बरवड़ हनुमानजी मेले की शुरुआत सुन्दरकाण्ड व विधिवत् पूजा-अर्चना के साथ हुई।
निगम आयुक्त हिमांशु भट्ट, उपायुक्त करुणेश डण्डोतिया, सहायक यंत्री श्याम सोनी सहित निगम अधिकारी एवं कर्मचारी सहित नागरिक उपस्थित थे।
शनिवार को होगा राजस्थानी लोक नृत्य
मेले सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में 20 अप्रैल शनिवार को राजस्थानी लोक गीत-नृत्य, 21 अप्रैल रविवार को लाफ्टर शो आर्केस्ट्रा, 22 अप्रैल सोमवार को आर्केस्ट्रा व मेले के अंतिम दिन 23 अप्रैल हनुमान जयंती पर एक शाम हनुमान के नाम भजन संध्या का आयोजन किया गया है।