सेहत सरोकार : जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के रक्तदान शिविर में 87 यूनिट रक्त एकत्र

सर्वाधिक रक्तदान हुआ जावरा में

सबसे कम सैलाना में

मध्यप्रदेश में रतलाम जिला चौथे स्थान पर रहा

हरमुद्दा
रतलाम 05 मई। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के बैनर हुए रक्तदान  शिविर का आयोजन किया गया। जिले भर में हुए रक्तदान शिविर में 87 यूनिट रक्त एकत्र किया गया। सर्वाधिक रक्तदान जावरा में तो  सबसे कम सैलाना में हुआ।

प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीशअध्यक्ष राकेश मोहन प्रधान, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के मार्गदर्शन एवं कलेक्टर राजेश बाथम तथा जिला प्रशासन के सहयोग से, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आनंद चंदेलकर, सिविल सर्जन डॉ. एम.एस. सागर के समन्वय से शनिवार को जिला न्यायालय परिसर स्थित ए.डी.आर. भवन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।  जावरा, सैलाना, आलोट में रक्तदान शिविर सह स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के दौरान सैलाना में 9, रतलाम शहर में 23, आलोट में 23 तथा जावरा में 32 यूनिट रक्त एकत्र किया गया।

रक्तदान करते हुए न्यायाधीश

कुटुंब न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश ने किया सबसे पहले रक्तदान

शिविर में सर्वप्रथम प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय श्री रामजी गुप्ता द्वारा रक्तदान किया। इस अवसर पर प्रथम जिला न्यायाधीश आदित्य रावत, द्वितीय जिला न्यायाधीश आशीष श्रीवास्तव, न्यायाधीश अरविंद श्रीवास्तव, व्यवहार न्यायाधीश  अतुल श्रीवास्तव एवं अधिवक्ता  रजनीश शर्मा, सतीश त्रिपाठी,  सुनील परमार,  रिजवान खान, कर्मचारी धीरज राय, परवेज खान, दीपक केवट,  पवन पांचाल तथा पैरालीगल वालेंटियर  विजय शर्मा एवं नागरिकों  ने रक्तदान किया।

87 व्यक्तियों द्वारा किया गया रक्तदान

तहसील विधिक सेवा समिति जावरा, सैलाना, आलोट में भी रक्तदान शिविर आयोजित किया गया जिसमें न्यायाधीश, अधिवक्तागण एवं कर्मचारीगण तथा पक्षकारगण एवं अन्य विभागों ने भाग लिया। इस प्रकार जिले एवं तहसील में कुल 87 व्यक्तियों द्वारा रक्तदान कार्यक्रम में भाग लिया।

कर्मचारियों का रहा सहयोग

शिविर के दौरान मेडिकल कॉलेज के डॉ. रितेश गुर्जर, डॉ. मुस्तफा अली,  दीपक गणावा, डॉ. पीयूष धवन, मीनाक्षी शर्मा,  कमलेश यादव,  अनिल राठौड़, सिविल अस्पताल आलोट के डॉ. देवेंद्र मोर्य, सिविल अस्पताल जावरा के डॉक्टर दीपक पालडीया एवं अन्य विभागीय अधिकारी कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *