तबाही. तबाही.. तबाही… : रतलाम में आए 10 मिनट के आंधी तूफान ने मतदान सामग्री जमा स्थल को कर दिया तहस-नहस, कलेक्टर एसपी पहुंचे

बिजली प्रदाय हुआ बाधित

निर्वाचन कर्मचारी हुए परेशान

हो गए हक्के-बक्के और हैरान

चित्रमई झलकियां

प्राकृतिक आपदा से निपटेंगे शीघ्र : कलेक्टर

हरमुद्दा
रतलाम 13 मई। सोमवार शाम को 6:55 पर शहर में आए आंधी तूफान और तेज बूंदाबांदी ने भारी कोहराम मचाया। सर्वाधिक परेशानी का सबब मतदान सामग्री जमा स्थल बना, जहां पर लगाए गए हजारों स्क्वायर फीट के शामियाने गिर गए। विधानसभा वार लगाई गई टैबलों की व्यवस्था बिगड़ गई।

कलेक्टर एसपी पहुंचे सामग्री जमा स्थल पर

शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय परिसर में बनाए गए मतदान सामग्री वितरण और जमा स्थल पर शाम को कर्मचारी अपनी अपनी टेबल पर बैठ गए थे। कुलर की ठंडी हवा खा रहे थे, तभी 6:55 पर तेज आंधी चली। सभी अपनी जान बचाकर भागे और देखते ही देखते पूरा मतदान सामग्री जमा स्थल के शामियाने गिर गए। पाइप मुड़ गए। यह देखकर ऐसा लग रहा था। कोई भयंकर तूफान आया है।

कर दी गई अन्य व्यवस्था

जानकारी मिलते ही 7:40 पर कलेक्टर राजेश बाथम और पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढ़ा मौके पर पहुंचे। कलेक्टर ने हरमुद्दा से चर्चा में बताया कि प्राकृतिक आपदा हुई है। इससे निपटा जाएगा। मतदान सामग्री जमा करने के लिए अन्य व्यवस्था कर दी गई है। हालांकि कुछ विलंब तो होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *