वेब पोर्टल हरमुद्दा डॉट कॉम में समाचार भेजने के लिए हमें harmudda@gmail.com पर ईमेल करे ऐसा पहली बार : जिंदगी के 74 बसंत देखने वाले रुपेश दवे ने किया मतदान, नेत्रदान और देहदान -

ऐसा पहली बार : जिंदगी के 74 बसंत देखने वाले रुपेश दवे ने किया मतदान, नेत्रदान और देहदान

परिजनों ने जिम्मेदारी दी काकानी सोशल वेलफेयर फाउंडेशन के सचिव गोविंद काकानी को

रुपेश की बहने हैं मुंबई, हैदराबाद और बेंगलुरु में

देहदान की प्रक्रिया को देखा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से, दी श्रद्धांजलि

उपचार के लिए आए थे डॉक्टर लक्ष्मीनारायण पांडेय मेडिकल कॉलेज में और रह गए यहीं

परिजनों को किया प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित

हरमुद्दा
रतलाम, 24 मई। जिंदगी के 74 बसंत देखने वाले रुपेश दवे एक ऐसा कार्य करके जो शायद किसी ने किया होगा। उन्होंने सरकार बनाने की जिम्मेदारी का निर्वहन करने के लिए पहले मतदान किया। इतना ही नहीं सेल्फी पॉइंट पर फोटो भी लिया। तबीयत बिगड़ने पर डॉक्टर लक्ष्मी नारायण पांडेय मेडिकल कॉलेज में भर्ती हुए, जहां पर अल्प उपचार के पश्चात उन्होंने इस संसार से विदाई ले ली मगर उन्होंने दूसरे चरण में नेत्रदान किया। फिर अंतिम चरण में  सामाजिक और चिकित्कीय शिक्षा सरोकार का निर्वहन करते हुए देहदान किया। रूपेश की बहने मुंबई, हैदराबाद और बेंगलुरु में है जिन्होंने की पूरी प्रक्रिया को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से देखा और भाई को श्रद्धांजलि दी।

परिवार द्वारा दी गई जिम्मेदारी को समाजसेवी, काकानी सोशल वेलफेयर फाउंडेशन के सचिव और शतक वीर रक्तदानी गोविंद काकानी ने बखूबी निभाया। राजस्व कॉलोनी निवासी रुपेश दवे बीमारी के उपचार के लिए डॉक्टर लक्ष्मी नारायण पांडेय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। इलाज के अल्प समय में ही उनका प्रभु मिलन हो गया।

अंतिम समय में रहा इन सब का सहयोग

देहदान का फॉर्म भरने वाले श्री काकानी को गुरुवार दोपहर में परिवार द्वारा खबर दी। सहमति से मात्र 1 घंटे के अंदर मेडिकल कॉलेज की डीन डॉक्टर अनीता मुथा, नेत्र विभाग प्रभारी डॉ रशेद्र सिसोदिया के मार्गदर्शन में  नर्सिंग ऑफिसर विनोद कुशवाह, राजवंश सिह राव  द्वारा नेत्रदान संपन्न किया गया।  तत्पश्चात फोरेंसिक विभाग  प्रभारी  डॉक्टर हुसैनी व प्रियल जैन के सहयोग से मेडिकल कॉलेज के  मरचुरी में शव को रखवाया गया।  प्रातः लियाकत अली द्वारा स्नान एवं नए कपड़े पहनाकर यहीं पर अंतिम यात्रा निकाली। निस्वार्थ सेवा में सहयोग करने वाले गोपाल पाटीदार की एंबुलेंस के सहयोग से मेडिकल कॉलेज के एनाटॉमी विभाग में पार्थिव देव को भेजा गया।

देहदान की प्रक्रिया को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से देखा और दी श्रद्धांजलि बहनों ने

मेडिकल कॉलेज डीन डॉ. मुथा, डॉ. राजेंद्र सिंगरौले, डॉक्टर पुनीत शर्मा, डॉक्टर शिव प्रकाश वैष्णव, डॉ. प्रवीण भारती, डॉ. अनिल पटेल, जिला अध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय, समाजसेवी काकानी, सुनील महावर, सुरेंद्र मईडा की उपस्थिति में रुपेश दवे की देह परिवार के कन्हैयालाल दवे, श्रीमती उषा दवे, अमित शुक्ला, श्रीमती नम्रता शुक्ला, कुमार आशुतोष शुक्ला, सुभाष रावल, मुकेश रावल एवं वीडियोकांफ्रेसिंग के माध्यम से बहन श्रीमती श्रेया संकल्प दीक्षित हैदराबाद, श्रीमती नीता मेहुल जोशी मुंबई एवं श्रीमती प्रियंका अमल पंड्या बैंगलोर द्वारा डॉ. लक्ष्मी नारायण पांडेय मेडिकल कॉलेज के विद्यार्थियों के अध्ययन के लिए सौपा। मेडिकल कॉलेज, काकानी सोशल वेलफेयर फाउंडेशन, समन्वय परिवार, प्रभु प्रेमी संघ एवं समाज की ओर से 2 मिनट का मौन रखकर दिवंगत दवे को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

प्रशस्ति पत्र देकर किया परिवार को सम्मानित

प्रशस्ति पत्र देकर परिजन को सम्मानित करते हुए

मेडिकल कॉलेज की ओर से परिवार का हृदय से अभिनंदन प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

प्रेरणादायक अनुकरणीय कार्य

दवे परिवार के द्वारा देहदान का यह पुनीत कार्य समाज के लिए एक प्रेरणादायक अनुकरणीय कार्य है।

डॉ. अनीता मुथा, डीन मेडिकल कॉलेज

शिक्षा जगत के लिए श्रेष्ठ दान

दवे परिवार के इस साहसिक कार्य का  शिक्षा जगत के लिए एक श्रेष्ठदान है।

प्रदीप उपाध्याय, जिला अध्यक्ष, भाजपा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *