धर्म संस्कृति : 12 जून को आयोजित मुमुक्षु संयम पालरेचा के 12 दिवसीय भव्य दीक्षा महोत्सव की शुरुआत
⚫ काटजू नगर में निकला गुरुदेवश्री मंगल प्रवेश सामैया
⚫ सोमवार को शक्रस्तव अभिषेक
हरमुद्दा
रतलाम, 2 जून। युवा मुमुक्षु संयम पालरेचा की रतलाम में 12 जून को आयोजित दीक्षा महोत्सव की शुरुआत उत्सव और उत्साही वातावरण में हुई । 12 दिवसीय भव्य महोत्सव के तहत प्रथम त्रिदिवसीय महोत्सव के तहत दीक्षार्थी के निवास काटजू नगर से गुरुदेवश्री का मंगल प्रवेश सामैया निकला । काटजू नगर स्थित मृदुल धाम पर प्रवचन एवं संध्या भक्ति रखी गई।
दीक्षा महोत्सव के निश्रा प्रदाता आचार्य श्री बंधु बेलड़ी शिष्यरत्न गणि श्री पदमचन्द्रसागर जी म.सा, गणि श्री आनंदचन्द्रसागर जी म.सा. एवं साध्वी श्री रतनरिद्धिश्रीजी म.सा.एवं साध्वी श्री रतनवृद्धिश्रीजी म.सा.आदि विशाल श्रमण श्रमणी वृन्द है । रविवार को मंगल प्रवेश सामैया की शुरुआत सुश्रावक प्रवीण नगिन पालरेचा के निवास से हुई। काटजू नगर श्रीसंघ ने भक्तिभाव से गणिवर्यश्री, मुमुक्षु एवं सामैया का स्वागत अभिनंदन किया।
काटजू नगर श्रीसंघ द्वारा बहुमान
गाजे बाजे ढोल ढमाके के साथ प्रवेश सामैया में मुमुक्षु संयम भाई बग्घी में सवार थे। बग्घी में सवार होने के पहले उन्होंने नृत्य कर खुशी का इजहार किया। प्रवेश यात्रा में महिला मंगल कलश लेकर सुसज्जित होकर शासन शोभा में अभिवृद्धि कर रही थी । श्रावक श्राविका जिनशासन एवं मुमुक्षु के जयघोष करते हुए चल रहे थे ।
मुख्य मार्गो से होते हुए सामैया मृदुल धाम काटजू नगर पर धर्मसभा में परिवर्तित हुआ। काटजू नगर श्रीसंघ द्वारा मुमुक्षु संयम पालरेचा एवं लाभार्थी परिवार का बहुमान किया गया । इस अवसर पर परिवार श्रीमती पुष्पा बहन रमनलाल जी कोठारी परिवार द्वारा प्रभावना का लाभ लिया गया । इससे पूर्व के आवास स्थान पर सकल संघ की नवकारसी का आयोजन मुमुक्षु के निवास पर किया गया।
व्याख्यान में संयम की व्याख्या
गणि श्री आनदचंदसागर जी ने व्याख्यान में इन्वेस्टमेंट, इंवॉल्वमेंट और इंप्रूवमेंट शब्दों की व्याख्या संयम जीवन के संदर्भ में की । बालमुनि श्री आदित्यचंद्रसागर जी महाराज के संयम के तीसरे वर्ष में प्रवेश का शुभ अवसर भी आनंददायक रहा।
दूसरे दिन शक्रस्तव अभिषेक
महोत्सव के तहत 3 जून सोमवार को मृदुल धाम पर श्री आनंदसागरसूरी अभिषेक मंडल देपालपुर द्वारा शक्रस्तव अभिषेक करवाया जाएगा। समकित परिवार द्वारा महापूजा एवं संध्या भक्ति कायोजन रात्रि 8 बजे से रखा गया है । निमंत्रक नगीनकुमार प्रवीणकुमार पालरेचा परिवार ने महोत्सव में सभी को आमंत्रित किया है।