अधिवक्ता परिषद की जिला कार्यकारिणी घोषित
⚫ प्रांत अध्यक्ष उमेश यादव ने की नवीन दायित्व की घोषणा
हरमुद्दा
रतलाम 3 जून। अधिवक्ता परिषद की जिला बैठक सोमवार को न्यायालय परिसर स्थित अभिभाषक संघ के नवीन सभागृह में हुई। बैठक में प्रांत अध्यक्ष उमेश यादव( इंदौर) द्वारा जिले की नवीन कार्यकारिणी की घोषणा की गई।
अधिवक्ता परिषद के जिला अध्यक्ष घनश्यामदास बैरागी ने बताया कि विगत वर्ष हुए प्रांतीय अधिवेशन में महामंत्री वीरेंद्र कुलकर्णी तथा कोषाध्यक्ष जितेंद्र मेहता की घोषणा की गई थी। सोमवार को हुई बैठक में राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य देवदीप सिंह, प्रांत मंत्री प्रबल भार्गव तथा प्रांत विशेष आमंत्रित सदस्य सतीश त्रिपाठी, अभिभाषक संघ सचिव लोकेंद्र सिंह गहलोत विशेष रूप से उपस्थित थे। बैठक में प्रांत अध्यक्ष उमेश यादव द्वारा जिला कार्यकारिणी में उपाध्यक्ष दीक्षा नागोरे, बालमुकुंद पाटीदार , डॉ जितेंद्र शर्मा, मंत्री सौरभ सुराणा, निपुण कोठारी, मितेश चोपड़ा , सीमा डिंडोर , महिला प्रमुख प्रीति सोलंकी, न्याय शिविर प्रभारी श्रवण बोयत, अभ्यास मंडल प्रभारी भूपेंद्र सिंह पवार तथा युवा प्रमुख विशवेष बैरागी को मनोनीत किया गया है।
इन्हें किया गया कार्यकारिणी में शामिल
कार्यकारिणी में विकास सोनी, अमित मेहता , मयंक पुरोहित, राहुल त्रिपाठी, मनोज जमडा, सर्वेश बडगूजर, शिवम पांडेय, यशपाल कैथवास, हर्षित कांठेड तथा सोमेश वर्मा, जावरा से अश्विन पालीवाल एवं आलोट से नितिन व्यास को लिया गया है । इस अवसर पर देवराज सिंह पंवार ,सुनीता छाजेड़, शिवराम पाटिल आदि उपस्थित थे ।अतिथियों को दुपट्टे व श्रीफल भेंट कर सम्मान किया गया। बैठक का संचालन कोषाध्यक्ष जितेंद्र मेहता ने किया
प्रांत अध्यक्ष ने दी बधाई
बैठक पश्चात नवीन दायित्व लेने वाले सभी अधिवक्ताओं को प्रांत अध्यक्ष उमेश यादव द्वारा बधाई की दी गई । कार्यक्रम में जिला अभिभाषक संघ सचिव लोकेंद्र सिंह गहलोत का जन्मदिन होने पर दुपट्टा एवं श्रीफल भेंट कर सम्मान किया गया।