वेब पोर्टल हरमुद्दा डॉट कॉम में समाचार भेजने के लिए हमें harmudda@gmail.com पर ईमेल करे सामाजिक सरोकार : कुमावत समाज की प्रतिभाओं का किया गया सम्मान -

सामाजिक सरोकार : कुमावत समाज की प्रतिभाओं का किया गया सम्मान

1 min read

अभ्यास कैरियर इंस्टिट्यूट के बैनर तले आयोजन

108 प्रतिभाओं का किया सम्मान

अतिथियों ने की विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना

हरमुद्दा
रतलाम, 3 जून। नगर के बरवड़ हनुमान मंदिर में स्थित जानकी मंडप में अभ्यास कैरियर इंस्टिट्यूट के द्वारा रतलाम, मंदसौर, नीमच व उज्जैन जिले के कुमावत समाज के विद्यार्थी  जिन्होंने 10वीं एवं 12वीं बोर्ड में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। उन का कुमावत समाज प्रतिभा सम्मान से सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता गोपाल  कुमावत (एडवोकेट, प्रतापगढ़ -जिला अध्यक्ष BJP), मुख्य अतिथि  गोविंद  भरावा (खाचरोद), भंवर लाल जी कुमावत( प्रतापगढ़),  राजेश  परमार (ताल),  राजेश  भरावा (जावरा ) एवं विशिष्ट अतिथि श्री ओम प्रकाश  सनैचा (इंदौर), प्रकाश कुमावत (छोटी सादड़ी),  नंदकिशोर जी परमार(कुचडोद),  रामरतन  (भालोट), विष्णु  कुमावत (बसेरा),  किशन लाल (मानपुरा),  राजाराम जी (भालोट), एडवोकेट   किशन लाल (प्रतापगढ़), बंसीलाल (बरखेड़ी),  सत्यनारायण  झाला  (बड़ावदा ), हेमन्त  हेमावत (रतलाम),  राकेश (रतलाम),  ओम प्रकाश (तारा खेड़ी),  जगदीश   (सचिव, बाबरेचा),  कृष्णा कुमावत (कुचडोद) आदि रहे। 

108 प्रतिभाओं का किया सम्मान

अतिथियों द्वारा 180 प्रतिभागियों का सम्मान मोमेंटो एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।  अतिथियों द्वारा छात्रों को संबोधित करते हुए इनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई।  अभ्यास संस्था के डायरेक्टर डॉ. राकेश कुमावत द्वारा नीट परीक्षा के बारे में बताया गया। संचालन वरिष्ठ अध्यापक श्याम लाल कुमावत प्रतापगढ़ वाले ने किया ।आभार एमडी मैडम नीलिमा कुमावत ने माना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *