लोकसभा निर्वाचन : जिले के तीन संसदीय क्षेत्र से जिले ने दी तीनों भाजपा प्रत्याशी को बढ़त

रतलाम शहर और ग्रामीण से भाजपा प्रत्याशी अनीता नागर सिंह चौहान को सर्वाधिक मत

जावरा विधानसभा क्षेत्र से सुधीर गुप्ता को सर्वाधिक मत

आलोट विधानसभा क्षेत्र से अनिल फिरोजिया को सर्वाधिमत

सैलाना विधानसभा क्षेत्र से कांतिलाल भूरिया को सर्वाधिक मत

हरमुद्दा
रतलाम 04 जून। लोकसभा निर्वाचन के तहत रतलाम में पांच विधानसभा सीटों की मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू हुई। शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय मतगणना स्थल पर 50 सीसी टीवी कैमरे निगरानी कर रहे थे जिस पर कलेक्टर और एसपी की नजर रही । 17 से 20 राउंड में हुई मतगणना में रतलाम जिले के तीनों संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी को बढ़त मिली। सैलाना को छोड़कर चारों विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी को सर्वाधिक मत मिले। रतलाम झाबुआ संसदीय क्षेत्र की प्रत्याशी अनीता नागर सिंह चौहान, मंदसौर संसदीय सीट के प्रत्याशी सुधीर गुप्ता और उज्जैन संसदीय सीट के प्रत्याशी अनिल फिरोजिया को भाजपा से लीड मिली है।

मतगणना स्थल पर कक्षा में मतगणना में कार्यरत कर्मचारी

रतलाम ग्रामीण में भाजपा प्रत्याशी अनीता नागर सिंह चौहान को सर्वाधिक मत

जिले के विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 219 रतलाम ग्रामीण की मतगणना में भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी अनीता नागर सिंह चौहान को सर्वाधिक मत 105469 प्राप्त हुए। इंडियन नेशनल कांग्रेस के प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया को 58890 मत प्राप्त हुए। इनके अलावा बहुजन समाज पार्टी के रामचंद्र सोलंकी को 1243 मत, रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के उदेसिंह मचार को 219 मत, भारत आदिवासी पार्टी के इंजीनियर बालू सिंह गामड़ को 2609 मत, भारतीय सामाजिक पार्टी के मोहन सिंह निगवाल को 207 मत, अखंड भारत साम्राज्य पार्टी के शीतल बारेला को 192 मत, निर्दलीय कसना राणा पारगी को 387 मत, निर्दलीय रामेश्वर सिंगार को 211 मत, निर्दलीय रंगला कलेश को 346 मत, निर्दलीय सुमित्रा मेड़ा को 330 मत तथा निर्दलीय सूरज भाभर को 502 मत प्राप्त हुए। इसके अलावा इनमें से कोई नहीं विकल्प की मतों की संख्या 1590 रही।

रतलाम शहर में भाजपा प्रत्याशी अनीता नागर सिंह चौहान को सर्वाधिक मत

जिले के विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 220 रतलाम शहर की मतगणना में भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी अनीता नागर सिंह चौहान को सर्वाधिक 106521 मत प्राप्त हुए। इंडियन नेशनल कांग्रेस के कांतिलाल भूरिया को 46842 मत प्राप्त हुए। इनके अलावा बहुजन समाज पार्टी के रामचंद्र सोलंकी को 352 मत, रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के उदेसिंह मचार को 49 मत, भारत आदिवासी पार्टी के इंजीनियर बालू सिंह गामड़ को 250 मत, भारतीय सामाजिक पार्टी के मोहन सिंह निगवाल को 44 मत, अखंड भारत साम्राज्य पार्टी के शीतल बारेला को 39 मत, निर्दलीय कसना राणा पारगी को 117 मत, निर्दलीय रामेश्वर सिंगार को 37 मत, निर्दलीय रंगला कलेश को 72 मत, निर्दलीय सुमित्रा मेड़ा को 77 मत तथा निर्दलीय सूरज भाभर को 121 मत प्राप्त हुए। इसके अलावा इनमें से कोई नहीं विकल्प की मतों की संख्या 1358 रही।

सैलाना में इंडियन नेशनल कांग्रेस प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया को सर्वाधिक मत

जिले के विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 221 सैलाना की मतगणना में इंडियन नेशनल कांग्रेस के प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया को सर्वाधिक 71370 मत प्राप्त हुए। भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी अनीता नागर सिंह चौहान को 59605 मत प्राप्त हुए। इसके अलावा बहुजन समाज पार्टी के रामचन्द्र सोलंकी को 2098 मत, रिपब्लिकन पार्टी आफ इंडिया के उदयसिंह मचार को 826, भारत आदिवासी पार्टी के इंजीनियर बालूसिंह गामड को 35851, भारतीय सामाजिक पार्टी के मोहन सिंह निगवाल को 936, अखण्ड भारत साम्राज्य पार्टी के शीतल बारेला को 621, निर्दलीय कसना राणा पारगी को 1179 मत, निर्दलीय रामेश्वर सिंगार को 1018 मत, निर्दलीय रंगला कलेश 1863 मत, निर्दलीय सुमित्रा मेडा को 1004 मत तथा निर्दलीय सूरज भामर को 1431 मत प्राप्त हुए। इनमें से कोई नहीं विकल्प की मतों की संख्या 2625 रही।

जावरा में भाजपा प्रत्याशी सुधीर गुप्ता को सर्वाधिक मत

जिले के विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 222 जावरा की मतगणना में भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी सुधीर गुप्ता को सर्वाधिक 115876 मत प्राप्त हुए, इंडियन नेशनल कांग्रेस के प्रत्याशी दिलीपसिंह गुर्जर को 58302 मत प्राप्त हुए। इनके अलावा बहुजन समाज पार्टी के कन्हैयालाल मालवीय को 817 मत, निर्दलीय इस्माईल खाँ मेव को 909 मत, निर्दलीय मुरलीधर को 370 मत, निर्दलीय विजय रण को 287 मत, निर्दलीय सईद अहमद को 301 तथा निर्दलीय सुशील को 375 मत प्राप्त हुए। इसके अलावा इनमें से कोई नहीं विकल्प की मतों की संख्या 1173 रही।

आलोट में भाजपा प्रत्याशी अनिल फिरोजिया को सर्वाधिक मत

जिले के विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 223 आलोट की मतगणना में भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी अनिल फिरोजिया को सर्वाधिक 115654 मत प्राप्त हुए। इंडियन नेशनल कांग्रेस के प्रत्याशी महेश परमार को 49252 मत प्राप्त हुए। इनके अलावा बहुजन समाज पार्टी के प्रकाश चौहान को 1459 मत, भीम सेना के डा. हेमन्त परमार को 801 मत, निर्दलीय अनिल को 161 मत, निर्दलीय ईश्वरलाल वर्शी को 130 मत, निर्दलीय गंगा मालवीय को 214 मत, निर्दलीय महेश परमार को 383 तथा निर्दलीय सुरेश बागरी को 520 मत प्राप्त हुए। इसके अलावा इनमें से कोई नहीं विकल्प की मतों की संख्या 1437 रही।

यह थे मौजूद

मतगणना के दौरान भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षकगण, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश बाथम, पुलिस अधीक्षक राहुल लोढा, सीईओ जिला पंचायत श्रृंगार श्रीवास्तव, अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. शालिनी श्रीवास्तव, अपर कलेक्टर आर.एस. मण्डलोई, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *