प्रॉपर्टी के साथ ही 10 -10 पेड़ भी छोड़े परिवार के लिए: शर्मा
हरमुद्दा
रतलाम, 27 जुलाई। जिस तरह माता पिता अपने बच्चों के लिए प्रॉपर्टी छोड़ कर जाते है, उसी तरह 10 -10 पेड़ भी छोड़ कर जाएं। ताकि उन्हें शुद्ध वायु व फल प्राप्त हो सके। पेड़ पौधे रहेंगे तो ही सब कुछ रहेगा, वरना कुछ भी शेष नहीं रहेगा। प्रॉपर्टी की तरह ही पेड़ पौधों को भी बढ़ाते रहें।यह विचार पंडित विजय शर्मा ने पौधारोपण के अवसर पर व्यक्त किए। शनिवार को जय कैला माता शैक्षणिक एवं सामाजिक कल्याण समिति द्वारा सेन फोर्ट प्ले स्कूल परिसर मे छोटे -छोटे बच्चों व अभिभावक के द्वारा पौधारोपण कार्यक्रम किया गया।
घर आंगन बिना बच्चे व पौधे के अधूरा
प्ले स्कूल की डायरेक्टर गरिमा सुदीप राय माथुर ने कहा कि जिस प्रकार श्रंगारित नारी सुन्दर दिखाई देती है। जैसे घर के आंगन में नन्हे नन्हे बच्चे खेलते अच्छे लगते हैं, उसी तरह हमारी मातृभूमि भी चारों और हरे भरे पेड़ पौधों से सुसज्जित दिखाई देती है।
यह थे मौजूद
प्ले स्कूल सुश्री शिल्पा सोनी, क्षिप्रा देव विद्यालय स्टाप व समिति सदस्य उपस्थित थे।