रोजगार मेले में 122 अभ्यर्थी चयनित

हरमुद्दा
रतलाम 27 जुलाई। जनपद पंचायत रतलाम में रोजगार मेले का आयोजन किया गया। रोजगार मेले में 122 अभ्यर्थी चयनित हुए।  मेले में मुख्य रूप से अहमदाबाद (गुजरात) की कंस्ट्रक्शन के क्षेत्र में कार्य करने वाली एल एण्डटी द्वारा रतलाम ब्लाक के बेरोजगार युवक, युवतियों से साक्षात्कार किया गया। एल एंड टी के अभिजीत बनर्जी ने (टी.सी. 6) द्वारा कम्पनी के बारे में बेरोजगारों को विस्तार से जानकारी दी।

190 का हुआ पंजीयन
रोजगार मेले में 190 बेरोजगार युवाओं ने पंजीयन कराया था जिसमें से 122 युवाओं का चयन तीन ट्रेडों कारपेंटर, कंस्ट्रक्शन फीटर एवं मेशन कार्य के लिए किया गया। आगामी समय में इन्हें अहमदाबाद में तीन माह प्रशिक्षण के दौरान रोजगार पर एल एण्ड टी कम्पनी में कार्य करने हेतु रख लिया जाएगा।

यह थे मौजूद
मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष परमेश मईडा, जनपद उपाध्यक्ष जुझारसिंह, जिला परियोजना प्रबंधक एनआरएलएम अजयसिंह, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत डी.एस. सिसौदिया मौजूद थे।

औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था में रक्तदान शिविर 2 अगस्त को
रतलाम 27 जुलाई। औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था रतलाम में रक्तदान शिविर का आयोजन 2 अगस्त को प्रातः 10.30 बजे किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *