राष्ट्रीय कृमि मुक्ति 8 अगस्त को, 565654 विद्यार्थियों को खिलाएंगे कृमिनाशक गोली: डॉ. ननावरे
हरमुद्दा
रतलाम, 27 जुलाई। जिले में विद्यार्थियों का स्वास्थ्य एवं पोषण बेहतर बनाने के लिए राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का आयोजन 8 अगस्त को किया जाएगा। जिले के 565654 विद्यार्थियों को गोली खिलाने का लक्ष्य है। गोली देने की जानकारी पालकों को भी दी जाएगी।
यह बात मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रभाकर ननावरे ने कही। डॉ. ननावरे जिला प्रशिक्षण केन्द्र विरियाखेड़ी में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के तहत जिला स्तरीय कार्यशाला में मौजूद थे।
सभी विद्यार्थियों का किया जाएगा कृमिनाशक
डॉ. ननावरे कहा कि कार्यक्रम में शासकीय स्कूलों, प्रायवेट स्कूलों, आदिवासी आश्रम, शालाओं, केन्द्र शासित शालाओं, मदरसों, स्थानीय निकाय की शालाओं तथा आंगनवाडी केन्द्रों पर 1 से 19 वर्ष तक के सभी विद्यार्थियों को कृमिनाशक किया जाएगा।
छुटे विद्यार्थियों को माप अप दिवस 13 अगस्त को देंगे गोली
इसके लिए 1 से 19 वर्ष तक के समस्त विद्यार्थियों को एल्बेंडाजोल की गोली उम्र के अनुसार खिलाई जाएगी तथा छूटे विद्यार्थियों को 13 अगस्त को माप अप दिवस पर गोली खिलाई जाएगी।
पहले भोजन फिर गोली
कार्यशाला में जिला कार्यक्रम अधिकारी सुनीता यादव ने आवश्यक सहयोग उपलब्ध कराने की बात कही। डॉ. वर्षा कुरील ने बताया कि विद्यार्थियों को गोली हल्का नाश्ता कराने के बाद अथवा मध्याह्न भोजन पश्चात अच्छी तरह चबाकर खिलाई जाए। अभिभावको को पहले से जानकारी प्रदान की जाएगी।
565654 विद्यार्थियों को गोली खिलाने का लक्ष्य
डीपीएम डॉ. रघुवंशी ने बताया कि रतलाम जिले में 565654 विद्यार्थियों को गोली खिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसके लिए शिक्षकों, आंगनवाडी कार्यकर्ताओं, मदरसा प्रमुखों, स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं, आशा कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा, जिसके लिए विभाग द्वारा तैयारी की गई है। सीएमएचओ ने निर्देशित किया है कि 5 अगस्त तक सभी स्कूलों , आश्रम शालाओं , मदरसों और आंगनवाडी केन्द्रों पर गोलियों की प्रदायगी सुनिश्चित की जाएगी।
यह थे मौजूद
कार्यशाला में जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग सुनीता यादव, सहायक संचालक अंकिता पंड्या, आदिवासी विकास विभाग, शिक्षा विभाग, विकासखण्ड चिकित्सा अधिकारी सहित अन्य विभागीय अधिकारी कर्मचारी आदि उपस्थित थे।