धर्म संस्कृति : श्रीराम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा उत्सव मनाया गया धार्मिक उल्लास के साथ
⚫ श्री राम दरबार, प्रभु विष्णु लक्ष्मी जी, राधा कृष्ण व शिव मंदिर पर मूर्तियों का किया नयनाभिराम श्रृंगार
⚫ मधुर भजनों ने किया भाव विभोर
⚫ आरती के पश्चात हुआ प्रसाद वितरण
हरमुद्दा
रतलाम, 6 जुलाई। सैलाना मार्ग स्थित श्री राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव धार्मिक हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। भगवान की प्रतिमाओं का नयनाभिराम श्रृंगार किया गया। मधुर भजनों में भाव विभोर कर दिया। आरती के पश्चात प्रसाद वितरण किया गया।
राम भक्त समाजसेवी राकेश पोरवाल ने हरमुद्दा को बताया कि इस अवसर पर मंदिर परिसर स्थित श्री राम दरबार, प्रभु श्री विष्णु लक्ष्मी जी, श्रीराधा कृष्ण व श्रीशिव मंदिर पर मूर्तियों का नयनाभिराम श्रृंगार किया गया। आकर्षक सजावट की गई।
प्रसिद्ध भजन गायिका नूतन भट्ट मंडली ने सुमधुर स्वरों में मेरे राम जी की निकली सवारी… राम आएंगे तो अंगना सजाऊंगी…. श्री कृष्ण गोविंद हरे मुरारी… लक्ष्मी नारायण नारायण सहित विभिन्न भजन प्रस्तुत किए। भजनों पर महिलाओं ने जमकर नृत्य किया। ओम जय जगदीश हरे के साथ भगवान को राजभोग लगाया गया। आरती कर प्रसादी वितरीत की गई। महोत्सव में अनेक श्रद्धालु मौजूद थे।