मामला तालाब फटने का: खोकराकलां में सामान्य हुई स्थिति, रेस्क्यू कर 17 लोगों को बचाया, पीड़ितों को स्थानीय स्कूल भवन में रुकवाया

हरमुद्दा
शाजापुर, 28 जुलाई। जिले की कालापीपल तहसील के ग्राम खोकराकलां में रविवार सुबह बांध के तटबंध टूटने से निचले हिस्सों में जलभराव हो गया। इससे निपटने के लिए एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और डीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू कर 17 लोगों को बचाया। जलभराव से पीड़ित लोगों को स्थानीय स्कूल भवन में रुकवाया और उनके भोजन की व्यवस्था भी जिला प्रशासन द्वारा की गई।
खोकराकलां में जलभराव की सूचना मिलते ही कलेक्टर डॉ. वीरेंद्र सिंह रावत तत्काल ग्राम में पहुंचे।उन्होंने स्थिति का जायजा लेकर त्वरित कार्रवाई के लिए राहत एवं बचाव कार्य शुरू करवाया।

विधायक, कमिश्नर और आईजी भी पहुंचे स्थिति का जायजा लेने

Screenshot_2019-07-28-19-48-05-489_com.google.android.gm
ग्राम खोकरा कलां में जलभराव की सूचना मिलते ही उज्जैन संभाग कमिश्नर अजीत कुमार और आईजी राकेश गुप्ता भी स्थिति का जायजा लेने ग्राम खोकराकलां पहुंचे। सुबह से ही स्थानीय विधायक कुणाल चौधरी भी यहां मौजूद थे।

सर्वे करने के निर्दश

Screenshot_2019-07-28-19-47-16-592_com.google.android.gm
खोखराकलां में जलभराव से नुकसानी के आंकलन के लिए राजस्व एवं पशु चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को सर्वे करने के निर्देश दिए हैं। उल्लेखनीय है कि जलभराव से पशुओं की हानि की सूचना है।

ग्वालियर स्टेट ने बनाया था तालाब

Screenshot_2019-07-28-19-46-11-297_com.google.android.gm
खोखराकलां तालाब, ग्राम खोखराकलां से 2 किलोमीटर तहसील मुख्यालय कालापीपल से 16 किलोमीटर तथा जिला मुख्यालय शाजापुर से 106 किलोमीटर दूर है। यह तालाब ग्वालियर स्टेट द्वारा वर्ष 1916 में निर्मित कराया गया था। इसकी स्टोरेज क्षमता 1.02 एमसीएम है। इसका केचमेंट एरिया 23.40 वर्ग किलोमीटर है। तालाब का रूपांकित सिंचाई 160 हेक्टेयर है। इस तालाब से 3 ग्राम क्रमशः खोकराकलां, झुन्डी एवं खोखरा खुर्द के किसान लाभान्वित हो रहे थे।

कालापीपल तहसील में एक ही रात में 161 मिमी औसत वर्षा 

कालापीपल तहसील में 27 जुलाई की रात में कुल 161 मिमी औसत वर्षा हुई है। ग्रामीणजन बताते हैं कि उन्होंने इसके पहले कभी इतनी तेज बारिश नहीं देखी। तेज बारिश के चलते 28 जुलाई को सुबह लगभग 8ः30 बजे तालाब की पाल 20-25 मीटर टूट गई, जिससे ग्राम के निचले इलाकों में तेजी से पानी भर गया था।

चालू वर्षाकाल में अब तक 419.3 मि.मी. औसत वर्षा
जिले में चालू वर्षाकाल में अब तक 419.3 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज हुई है, जबकि गत वर्ष इस अवधि में 463.8 मि.मी. वर्षा दर्ज हुई थी।
चालू वर्षाकाल में अब तक सर्वाधिक वर्षा तहसील शाजापुर में 589.2 मि.मी हुई। इसी तरह मो. बड़ोदिया में 436 मि.मी, शुजालपुर में 362 मि.मी., कालापीपल में 376 मि.मी. एवं गुलाना में 333 मि.मी. वर्षा दर्ज हुई है।
पिछले 24 घण्टे में प्रातः 8.00 बजे तक तहसील शाजापुर में 152.8 मि.मी., मो. बड़ोदिया में 75 मि.मी., शुजालपुर में 90 मि.मी., कालापीपल में 161 मि.मी. एवं गुलाना में 65 मि.मी. इस प्रकार कुल 108.8 मि.मी. औसत वर्षा हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *