सामाजिक सरोकार : कक्षा दसवीं के विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन क्लास की शुरुआत सोमवार से, अध्यापन में स्मार्ट बोर्ड, इंटरएक्टिव पैनल का होगा उपयोग

दसवीं बोर्ड की परीक्षा की तैयारी में एक कदम

विषय के जानकारी देंगे ज्ञान

सप्ताह में 5 दिन लगेगी ऑनलाइन क्लासेस

हरमुद्दा
रतलाम, 14 जुलाई। जिले के शिक्षा विभाग द्वारा कक्षा दसवीं बोर्ड परीक्षा के लिए वर्तमान सत्र में अध्ययनरत विद्यार्थियों को विषय विशेषज्ञों का मार्गदर्शन प्रदान करने के लिए जिला स्तर से 15 जुलाई से ऑनलाइन क्लासेस का प्रसारण आरम्भ किया जा रहा है।

ये ऑनलाइन क्लासेस सप्ताह में पांच दिन प्रसारित होंगी जिनका समय दोपहर 3:30 से 4:30 रहेगा। उल्लेखनीय है कि विगत दो शैक्षणिक सत्रों 2020-21 एवं  2021-22 में कोरोना काल में जिले रतलाम में तकनीकी उपयोग का नवाचार करते हुए ऑनलाइन क्लासेस का प्रसारण किया गया था, जिसे वर्ष 2022-23 में भी निरंतर रखा गया।

इन्हें दी गई जिम्मेदारी अध्यापन की

ये ऑनलाइन क्लासेस गणित, अंग्रेजी, विज्ञान, और सामाजिक विज्ञान के लिए संचालित की जाएगी। इनमें विषय विशेषज्ञ राजीव पंडित, केतन जोशी, कारुलाल जमडा, ऋषिराज चौहान, कमल सिंह राठौर, मधु भदौरिया, गिरीश इंदौरकर उक्त विषयों के महत्वपूर्ण टॉपिक्स का ऑनलाइन अध्यापन कराएंगे।

नवीन तकनीक का प्रयोग इस बार

इस सत्र में ऑनलाइन प्रसारण की प्रमुख विशेषता यह है कि अध्यापन में स्मार्ट बोर्ड, इंटरएक्टिव पैनल का प्रयोग किया जाएगा। इन ऑनलाइन क्लासेस के संचालन एवं समन्वय कर्ता का दायित्व आर. सी. मईडा प्राचार्य, पी एम श्री हाई स्कूल कनेरी एवं ऑपरेटर सुश्री अंजली पंड्या को सौंपा गया है।

प्रसारण का लाभ पहुंचाएं विद्यार्थियों तक

जिला शिक्षा अधिकारी के. सी. शर्मा ने समस्त शासकीय हाई स्कूल, हायर सेकंडरी विद्यालयों के प्राचार्यों एवं शिक्षकों से आह्वान किया है कि विद्यार्थियों तक इन ऑनलाइन क्लासेस के प्रसारण का लाभ पहुंचाएं। इस प्रसारण को समग्र शिक्षा अभियान केंद्र रतलाम से वेबएक्स लिंक के माध्यम से किया जाएगा जो प्रतिदिन प्राचार्यों के व्हाट्सअप ग्रुप में शेयर की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *