वेब पोर्टल हरमुद्दा डॉट कॉम में समाचार भेजने के लिए हमें harmudda@gmail.com पर ईमेल करे सामाजिक सरोकार : राष्ट्रीय सेमिनार  रतलाम में, लागू हुए नए कानून पर होगी चर्चा, कानून के मर्मज्ञों का होगा जमावड़ा -

सामाजिक सरोकार : राष्ट्रीय सेमिनार  रतलाम में, लागू हुए नए कानून पर होगी चर्चा, कानून के मर्मज्ञों का होगा जमावड़ा

1 min read

नए कानूनों पर डाॅ कैलासनाथ काटजू विधि महाविद्यालय में 20 एवं 21 जुलाई को होगा राष्ट्रीय सेमीनार

हरमुद्दा
रतलाम,18 जुलाई। डॉ. कैलासनाथ काटजू विधि महाविद्यालय रतलाम के तत्वावधान में 20 एवं 21 जुलाई को देश में लागू नए कानूनों पर दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमीनार का आयोजन किया जा रहा है। भारत की नवीन अपराधिक विधियॉ-भारतीय न्याय संहिता 2023 भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023, एंव भारतीय साक्ष्य अधिनियम 2023 पर आधारित इस सेमीनार में विधि आयोग के स्थायी सदस्य डॉ आनंद पालीवाल, विशिष्ट अतिथि रहेंगे।


डाॅ कैलासनाथ विधि महाविद्यालय ट्रस्ट के सचिव डाॅ. संजय वाते ने बताया कि ट्रस्ट अध्यक्ष एवं प्रदेश के एमएसएमई मंत्री चेतन्य काश्यप की अध्यक्षता में हुई बैठक में नए कानूनों पर जन जागरूकता हेतु राष्ट्रीय सेमीनार का आयोजन करने का निर्णय लिया गया था। इस सेमीनार में 1 जुलाई से लागू नए कानूनों पर चर्चा के साथ शोध पत्र भी प्रस्तुत होंगे।

20 तारीख को होगा शुभारंभ

प्राचार्य डाॅ अनुराधा तिवारी के अनुसार सेमीनार का शुभारंभ सत्र 20 जुलाई को सुबह 10 बजे आयोजित होगा। इसमें रतलाम रेंज के डीआईजी मनोज सिंह, विधि आयोग सदस्य डाॅ आनंद पालीवाल, विधि एवं विधायी कार्य विभाग मध्य प्रदेश के अतिरिक्त सचिव भरत व्यास एवं सेवा निवृत्त अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक विजय वाते अतिथि रहेंगे।

21 जुलाई को होगा समापन

समापन 21 जुलाई को शाम 4 बजे होगा, जिसमें विक्रम विश्व विद्यालय के कुलगुरू डाॅ अखिलेश कुमार पांडे एवं एसपी राहुल कुमार लोढा अतिथि के रूप में शामिल होंगे। सेमीनार 6 सत्रों में रखा गया है। इसमें पहला सत्र उदघाटन का और चार सत्र तकनीकी होंगे। अंतिम सत्र समापन सत्र रहेगा। तकनीकी सत्रों में नौ राज्यों के विधि विशेषज्ञ और प्रतिभागियों के बीच विधियों की तकनीकियों पर चर्चा होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *