कलेक्टर की कार्रवाई :  छात्रावास अधीक्षिका रूपा को किया निलंबित, होगी विभागीय जांच

कर्तव्य निर्वहन में की लापरवाही तथा अनुशासनहीनता

दुर्व्यवहार, खानपान तथा छात्रावास में रात्रि में किसी अन्य पुरुष के रहने संबंधी हुई शिकायत

आनंद कॉलोनी रतलाम छात्रावास की है अधीक्षिका

हरमुद्दा
रतलाम 25 जुलाई। छात्राओं को उपलब्ध होने वाली मूलभूत सुविधाओं का अभाव पाया गया। पेयजल की समुचित व्यवस्था, पुस्तकालय की अनुपलब्धता, परिसर में गंदगी, उचित रखरखाव का अभाव तथा अन्य अनियमितताएं पाई गई। कलेक्टर राजेश बाथम ने रतलाम के शासकीय अनुसूचित जाति सीनियर बालिका छात्रावास की अधीक्षिका रूपा मईड़ा को पदीय कर्तव्यों के निर्वहन में लापरवाही एवं अनुशासनहीनता पर निलंबित कर दिया है

उल्लेखनीय है कि रतलाम के आनंद कॉलोनी स्थित शासकीय अ जा सीनियर बालिका छात्रावास की छात्राओं द्वारा छात्रावास अधीक्षिका के विरुद्ध दुर्व्यवहार ,खानपान तथा छात्रावास में रात्रि में किसी अन्य पुरुष के रहने संबंधी शिकायत की गई। इस संबंध में अपर कलेक्टर तथा अन्य दो महिला अधिकारियों द्वारा छात्रावास का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। जांच प्रतिवेदन भिजवाया गया।

रसोईया गीता बाई का पति बिना प्राधिकार के परिसर में मिला निवास करते

प्रतिवेदन अनुसार छात्रावास अधीक्षिका द्वारा छात्रावास के नियंत्रण पर अभाव पाया गया। छात्रावास की अन्य महिला कर्मचारी गीता बाई रसोईया के पति के बगैर किसी प्राधिकार के उक्त परिसर में निवास करना पाया गया।

छात्राओं को नहीं मिल रही थी मूलभूत सुविधाएं

इसके अतिरिक्त छात्राओं को उपलब्ध होने वाली मूलभूत सुविधाओं का अभाव पाया गया। पेयजल की समुचित व्यवस्था पुस्तकालय की अनुपलब्धता, परिसर में गंदगी उचित रखरखाव का अभाव तथा अन्य अनियमितताएं पाई गई। अतः अधीक्षिका का उक्त कृत्य गंभीर रूप से आपत्तिजनक होकर लापरवाही तथा अनुशासनहीनता के दृष्टिगत कलेक्टर द्वारा अधीक्षिका को निलंबित किया गया है साथ ही उनके विरुद्ध विभागीय जांच भी की जाएगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *