वेब पोर्टल हरमुद्दा डॉट कॉम में समाचार भेजने के लिए हमें harmudda@gmail.com पर ईमेल करे सामाजिक सरोकार : आरोग्य इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग महाविद्यालय में हुआ हब पर  आयोजन -

सामाजिक सरोकार : आरोग्य इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग महाविद्यालय में हुआ हब पर  आयोजन

1 min read

हरमुद्दा
रतलाम, 25 जुलाई। हब अन्तर्गत् आरोग्य इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग ग्राम बंजली जिला रतलाम एवं भगतसिंह कॉलेज जावरा में ’’महिला केन्द्रित विधान सप्ताह’’ का वृहद पैमाने पर आयोजन हुआ।

जिला रतलाम में जिला कार्यक्रम अधिकारी रजनीश सिन्हा के मार्गदर्शन, हब नोडल अधिकारी अंकिता पण्ड्या के नेतृत्व तथा वनस्टॉप सेण्टर रतलाम की प्रशासक शकुन्तला मिश्रा एवं महिला बाल विकास अमले के सहयोग से आयोजन हुआ।

यह थे अतिथि

आरोग्य इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग रतलाम में हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सरपंच निर्मला भूरालाल डाबी एवं उपसरपंच कन्हैयालाल जाट रहे। कार्यक्रम का प्रारंभ अतिथियों द्वारा मॉं सरस्वती को माल्यार्पण किया गया। महिला पुलिस थाना रतलाम की टीआई पार्वती गौड़ द्वारा बढ़ते अपराधों पर उद्बोधन दिया गया।

संगत का असर होता है बच्चों पर

कार्यक्रम की मुख्य वक्ता हब की प्रभारी लिपिक  यशोदा कुंवर राजावत रही। श्रीमती राजावत ने कहा बच्चे कच्ची मिट्टी होते है, उन पर वही रंग चढ़ता है जो अभिभावक, शिक्षक और संगत चढ़ाती है। इसलिए विभिन्न अपराधों को रोकने के लिए सभी परिस्थितियों का सुसंगत समन्वय जरूरी है। श्रीमती राजावत  उद्बोधन को संस्था परिवार, मुख्य अतिथियों द्वारा जहां एक ओर मौखिक रूप से सराहा गया, वही दूसरी ओर उपस्थित छात्र-छात्राओं द्वारा बारंबार करतल ध्वनि से तालियों की गड़गड़ाहठ से प्रशंसा की। 

यह थे मौजूद

आयोजन में आरोग्य इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग रतलाम के निदेशक भारत द्विवेदी, प्राचार्य हिमांशु जोशी, शिक्षक धर्मेन्द्र, राहुल, ऐंजल, नैना,  क्षेत्रीय पर्यवेक्षक शशिकला मण्डराह, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता स्वाती जोशी, लताकुंवर सिसोदिया, सहायिका लीला मचार, केस वर्कर कल्पना योगी व ऑपरेटर अभिषेक श्रीवास्तव उपस्थित रहे। संचालन आरोग्य इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग रतलाम के शिक्षक पवन शर्मा द्वारा किया गया। आभार आरोग्य इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग रतलाम के डॉ. आरआर पाण्डे ने माना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *