सेहत सरोकार : मलेरिया रोग नियंत्रण कार्यक्रम 2024 का प्रथम चरण की तृतीय खुराक खिलाई

हरमुद्दा
रतलाम, 1अगस्त। जिले के मलेरिया प्रभावित अतिसंवेदनशील 6 ब्लॉक के 11 ग्रामों में मलेरिया रोग प्रतिरोधक औषधि मलेरिया ऑफ 200  का वितरण किया जा रहा है।


यह जानकारी देते हुए शासकीय आयुर्वेदिक औषधालय हतनारा के प्रभारी अनिल मेहता ने बताया कि आयुष विभाग, स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग तथा मलेरिया विभाग के संयुक्त समन्वय से दो चरणों में होने वाले इस कार्यक्रम का प्रथम चरण की तीसरी खुराक 1 अगस्त को खिलाई गई। सभी चिह्नित  गांवों में  होम्योपैथिक औषधि “मलेरिया ऑफ 200″की कुल छह खुराक खिलाई जाएगी।

किया अपने-अपने क्षेत्र में निरीक्षण

नोडल अधिकारी डॉ.बलराज सिंह चौहान, सहायक नोडल अधिकारी डॉ.रमेश कटारा, डॉ.अंकित विजियावत तथा सेक्टर अधिकारी डॉ.सुरेश भूरा, डॉ. इंतखाब मंसूरी, डॉ.रवि कलाल, डॉ.रंजीता सिंगार, डॉ. नीतू कटारा, डॉ.कमलेश शेर, डॉ.रागिनी शर्मा, डॉ.वर्षा राठौर  ने अपने अपने क्षेत्र मे निरीक्षण किया। प्रभारी जिला आयुष अधिकारी डॉ.आशीष राठौर ने आमजन से इन औषधियों का अधिक से अधिक लाभ लेने की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *