जिले में अब तक 23 इंच वर्षा दर्ज
हरमुद्दा
रतलाम 30 जुलाई। मानसून सत्र में अब तक 23 इंच वर्षा मंगलवार को सुबह तक दर्ज की जा चुकी है, जबकि पिछले साल साढे अट्ठारह इंच वर्षा दर्ज की गई थी।
जिला भू-अभिलेख कार्यालय ने बताया कि 30 जुलाई की सुबह 8:00 बजे समाप्त हुए 24 घंटों के दौरान सर्वाधिक 70 मिलीमीटर वर्षा आलोट में दर्ज की गई । इसके अलावा ताल में 44 मिलीमीटर वर्षा हुई।
सभी विकासखण्डों की बारिश पर नजर
इस वर्ष अब तक आलोट में 536 मिलीमीटर, जावरा में 599 मिलीमीटर, ताल में 593, पिपलौदा में 508, बाजना में 384, रतलाम में 618, रावटी में 715, सैलाना में 666 मिली मीटर वर्षा दर्ज की गई है ।