वेब पोर्टल हरमुद्दा डॉट कॉम में समाचार भेजने के लिए हमें harmudda@gmail.com पर ईमेल करे सामाजिक सरोकार : अपनी सेवाओं के माध्यम से टेंपटन जी ने सभी के दिल में जगह बनाई -

सामाजिक सरोकार : अपनी सेवाओं के माध्यम से टेंपटन जी ने सभी के दिल में जगह बनाई

1 min read

⚫ कैबिनेट मंत्री चैतन्य काश्यप ने कहा

प्रार्थना सभा में स्व. अंकलेसरिया को शहर ने किया याद

हरमुद्दा
रतलाम, 8 अगस्त। अपनी सेवाओं के माध्यम से सभी का दिल जीतने और सभी के दिल में जगह बनाने का काम टेंपटन अंकलेसरिया ने किया। वे सभी के लिए एक दोस्त और मार्गदर्शक बने रहे। उन्होंने रोटरी के माध्यम से जो कार्य किया उसके कारण रतलाम रोटरी क्लब का नाम पूरे देश में सम्मान के साथ लिया जाता रहा। यह उन्हीं की सफलता है कि रतलाम रोटरी क्लब द्वारा चलाए जा रहे प्रकल्प नित नए सोपान को छू रहे हैं।


वरिष्ठ समाजसेवी एवं व्यवसायी स्व. टेंपटन अंकलेसरिया की स्मृति में आयोजित प्रार्थना सभा में उक्त विचार मध्य प्रदेश शासन के कैबिनेट मंत्री चैतन्य काश्यप ने व्यक्त किए । उन्होंने कहा कि उनके और काश्यप परिवार के चार पीढ़ियों के संबंध रहे और उन्होंने सदैव अपनी सहजता और विनम्रता से सभी का दिल जीता।

कैबिनेट मंत्री श्री काश्यप स्व. टी.एस. अंकलेसरिया जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए

वैष्णव जन तेने कहिए रे’ भजन की हुई प्रस्तुति

प्रार्थना सभा से पहले ‘वैष्णव जन तेने कहिए रे’ भजन किरण छाबड़ा और संगीता जैन ने प्रस्तुत किया। शहर के गणमान्यजनों व्यवसायियों, उद्योगपतियों, समाजसेवियों ने भी विचार व्यक्त किए। सभा को रूमी कांट्रेक्टर, किशोर भाई खिलोसिया,  डॉ. प्रदीप सिंह राव, महेंद्र कटारिया, अनोखीलाल कटारिया, भवानी शंकर शर्मा, लगन शर्मा, बी.के. माहेश्वरी, अशोक तांतेड, गोविन्द राठी, दीदी बी.के. सविता, योगेन्द्र रुनवाल, मितेश गादिया ने संबोधित किया। प्रार्थना सभा में श्री अन्कलेसरिया जी के जीवन व्यक्तित्व पर लगन शर्मा द्वारा निर्मित फिल्म का प्रदर्शन हुआ। कार्यक्रम का सञ्चालन मुकेश जैन ने किया। इस अवसर पर अंकलेसरिया परिवार के सभी परिजन, स्नेहीजन उपस्थित थे |
2- कैबिनेट मंत्री श्री चेतन्य काश्यप प्रार्थना सभा को सम्बोधित करते हुए |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *