खेल सरोकार : मेजर ध्यानचंद अच्छे खिलाड़ी के साथ थे सच्चे देश भक्त

एसोसिएशन  के अध्यक्ष सतीश पुरोहित ने कहा

जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन एवं मास्टर्स गेम्स एसोसिएशन ने मनाया खेल दिवस

खेल की कलात्मक से हिटलर भी हुए मंत्रमुग्ध : खान

हरमुद्दा
रतलाम, 29 अगस्त। जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन एवं मास्टर्स गेम्स एसोसिएशन मध्यप्रदेश द्वारा  शासकीय कला एवं विज्ञान महा विद्यालय खेल परिसर में राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया गया। अतिथियों ने मेजर ध्यानचंद की खेल भावना को याद किया।

संगठन के अध्यक्ष  सतीश पुरोहित ने कहा कि  मेजर ध्यानचंद की उपलब्धियों का स्मरण करते हुए कहा कि मेजर ध्यानचंद अच्छे खिलाड़ी के साथ साथ सच्चे देश भक्त भी थे।हॉकी खेल के माध्यम से पूरे विश्व मे भारत का नाम गौरान्वित किया।

खेल की कलात्मक से हिटलर भी हुए मंत्रमुग्ध

सचिन अमानत खान ने कहा कि हिटलर एवं अन्य देशों के  शासकों ने उनके देश से खेलने के लिए कई प्रलोभन दिए लेकिन मेजर ध्यानचंद ने अपने राष्ट्र की खातिर सभी ठुकरा दिए। उनके खेल में इतनी कलात्मकता थी कि उनके खेल को देख कर हिटलर जैसा तानाशाह भी मंत्रमुग्ध हो गया था। उनकी समर्पण एवं देश प्रेम की भावना से आज की नई पीढ़ी को प्रेरणा लेनी चाहिए।

अर्पित किए श्रद्धा सुमन

प्रारम्भ में रतलाम जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सतीश पुरोहित, सचिव अमानत खान, मास्टर्स गेम्स एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष श्रवण यादव, पूरब परवार, ओ पी मालवीय, हिम्मत सिंह राठौर, तरुण पुरोहित, रवि पंवार, सुरेंद्र सिंह, इमरान खान जूलिया शिवजी डेविड, माया कैथवास आदिं ने ध्यानचंद जी के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *