सामाजिक सरोकार : जीवन संगिनी के जन्मदिन पर हमसफ़र ने किया रक्तदान
⚫ शतक वीर रक्तदाता गोविंद काकानी ने कहा अच्छा लगता है रक्तदान करना
⚫ स्मृति चिह्न देखकर किया सम्मानित
⚫ अन्य ने भी किया रक्तदान
हरमुद्दा
रतलाम, 4 सितंबर। काकानी सोशल वेलफेयर फाउंडेशन के सचिव गोविंद काकानी ने 102 वीं बार अपनी जीवन संगिनी सुनीता काकानी के जन्मदिवस के अवसर पर फाउंडेशन सदस्यों के साथ मिलकर रक्तदान किया। रक्तदान करने के बाद हमसफ़र काकानी ने कहा रक्तदान करने से अच्छा लगता है।
रक्तदान करने वालों में उनके ऑटोमोबाइल गैरेज शिष्य मनीष शर्मा ने कहा अपने गुरु गोविंद काकानी के ऑटोमोबाइल गैरेज से रक्तदान की शुरुआत की थी। आज थैलेसीमिया बच्ची के लिए दुर्लभ रक्त समूह ओ नेगेटिव की जरूरत थी, तत्काल सूचना मिलते ही उनके साथ रक्तदान करने का शुभ अवसर मिला। इसी के साथ राजेश सोलंकी, ग्रामीण रक्तदाता कन्हैयालाल पाटीदार व राजेश जायसवाल ने भी रक्तदान किया।
रक्तदाताओं को किया सम्मानित
इस अवसर पर काकानी सोशल वेलफेयर फाउंडेशन के अध्यक्ष माधव काकानी, रेखा दीनदयाल काकानी, निखिल केशव काकानी, गौरव काकानी, आयुष काकानी, झलक गोपाल काकानी, सुनील लाठी, अभय काबरा, समाजसेवी वीरेंद्र वाफगांवकर, मानव सेवा समिति अध्यक्ष मोहन मुरली वाला, पूर्व अध्यक्ष सुरेश चंद्र अग्रवाल, कोषाध्यक्ष सुरेंद्र सुरेका, सचिव गोपाल कृष्ण सोडाणी, डॉ. इंदरमल मेहता एवं स्टाफ सदस्यों ने श्रीमती सुनीता काकानी को जन्मदिन की बधाई दी। रक्तदाता गोविंद काकानी, मनीष शर्मा, कन्हैयालाल पाटीदार व राजेश जायसवाल को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया।