स्वरोजगार एवं आर्थिक कल्याण योजनाओं : हजार से ज्यादा युवाओं को लाभान्वित करने का लक्ष्य
हरमुद्दा
रतलाम 1 अगस्त। जिले में मुख्यमंत्री स्वरोजगार, आर्थिक कल्याण तथा मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना में वर्ष 2019-20 के तहत 2229 युवाओं को स्वरोजगार के लिए लाभान्वित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसके विरुद्ध विभागों द्वारा 1259 प्रकरण बैंकों में प्रेषित किए जा चुके हैं।कलेक्टर रुचिका चौहान ने बताया कि चालू वित्त वर्ष में स्वरोजगार तथा युवा उद्यमी योजनाओं में जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र द्वारा कुल 526 हितग्राहियों को लाभान्वित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसी प्रकार पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा स्वरोजगार तथा आर्थिक कल्याण योजना में 268, आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा आर्थिक कल्याण स्वरोजगार द्वारा युवा उद्यमी योजनाओं में 288, जिला अंत्यावसाई सहकारी विकास समिति द्वारा युवा उद्यमी स्वरोजगार तथा आर्थिक कल्याण योजनाओं में 213, हथकरघा विभाग द्वारा स्वरोजगार तथा आर्थिक कल्याण योजनाओं में 76, खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा स्वरोजगार तथा आर्थिक कल्याण योजनाओं में 99 हितग्राहियों को लाभान्वित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
59 हितग्राहियों को लाभान्वित करने का लक्ष्य
इसके अलावा नगरी प्रशासन विकास एवं नगर निगम द्वारा स्वरोजगार आर्थिक कल्याण योजनाओं में 140 एवं पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग द्वारा मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना एवं आर्थिक कल्याण योजना में कुल 59 हितग्राहियों को लाभान्वित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। विभागों द्वारा बैंकों में प्रेषित प्रकरणों के विरुद्ध 119 प्रकरण बैंकों द्वारा स्वीकृत किए जा चुके हैं इनमें से 92 प्रकरणों में राशि वितरण किया गया है।