सावन शिल्प मेला रतलाम में 2 अगस्त से
हरमुद्दा
रतलाम 1 अगस्त। रतलाम के अजंता टॉकीज रोड स्थित रोटरी हाल में 2 अगस्त से 12 दिवसीय सावन शिल्प मेला आयोजित किया जाएगा । मध्यप्रदेश हस्तशिल्प एवं हथकरघा विकास निगम द्वारा ग्राम उद्योग विभाग के प्रायोजन में आयोजित इससे सावन शिल्प मेले का शुभारंभ कलेक्टर रुचिका चौहान द्वारा 2 अगस्त को शाम 7:00 बजे किया जाएगा।मध्यप्रदेश शिल्प कला एवं संस्कृति को बढ़ावा देने तथा रतलाम के नागरिकों को हस्तशिल्प की सामग्री उपलब्ध कराने के उद्देश्य से आयोजित हो रहे इस मेले में 1930 के दशक में प्रचलित डिजाइनों से युक्त चंदेरी साड़ियां विशेष रूप से उपलब्ध रहेंगी । चंदेरी साड़ियां, जरी एवं रेशम किनार की बुनाई तथा महेश्वर, वारासिवनी सिल्क बुनाई के साथ उपलब्ध रहेंगी । प्रदर्शनी के प्रभारी विजय श्रीवास्तव ने बताया कि सावन शिल्प मेला रतलाम की अब तक की सबसे बड़ी प्रदर्शनी होगी, जिसमें 35 से 40 उच्च श्रेणी के कारीगर सम्मिलित होंगे ।
जिले में अब तक 593 मिलीमीटर वर्षा दर्ज
रतलाम 1 अगस्त। मानसून सत्र में जिले में 1 अगस्त की सुबह 8:00 बजे तक 593 मिलीमीटर (लगभग 24 इंच) वर्षा दर्ज की जा चुकी थी जबकि गत वर्ष इसी अवधि तक 18 .5 इंच वर्षा दर्ज की गई थी। गुरुवार की सुबह 8:00 बजे समाप्त हुए 24 घंटों के दौरान जिले के आलोट में सर्वाधिक 26 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई । ताल में 18, सैलाना में 15, पिपलौदा, रतलाम में 8-8 तथा बाजना में 5 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई ।