सामाजिक सरोकार : श्री गुरु तेग बहादुर शैक्षणिक विकास समिति ने किया शिक्षक शिक्षिकाओं का सम्मान

गुरुद्वारा प्रधान ज्ञानी मानसिंह तथा सरदार दारा सिंह का किया अभिनंदन

हुई रंगा रंग कार्यक्रम की प्रस्तुतियां

हरमुद्दा
रतलाम, 15 सितंबर। श्री गुरु तेग बहादुर शैक्षणिक विकास समिति रतलाम द्वारा श्री अरविंद मार्ग स्थित खालसा सभागृह में  आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित किया गया समारोह के मुख्य अतिथि पद्मश्री सरदार जितेंद्र सिंह शंटी नई दिल्ली थे। कार्यक्रम की विशेष अतिथि डॉ. भूपिन्दर कौर थीं।

समिति प्रवक्ता सुरेंद्र सिंह भामरा ने बताया कि समिति की ओर से  प्राचार्य डॉ रेखा शास्त्री, मेघा वैष्णव, प्रधान अध्यापिका सरला माहेश्वरी, इंचार्ज मनीषा ठक्कर व सुनंदा पंडित, नीता वच्छानि, गायत्री बोहरा, सुरेश जाजोरिया, शुभम गेलड़ा, राहुल विजय, पत्रकार राकेश पोरवाल, कार्तिक दलाल, महेंद्र लोट, मकसूद खान, सतीश चंद्र तिवारी, उषा तिवारी व स्कूल के पूरे स्टाफ को सम्मानित किया। इस अवसर पर अतिथियों को समिति की ओर से शाल श्रीफल व प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया गया । गुरुद्वारा प्रधान ज्ञानी मानसिंह तथा  सरदार दारा सिंह को भी सम्मानित किया गया।

दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए अतिथि

अतिथियों का क्या स्वागत

कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथियों व समिति अध्यक्ष सरदार गुरनाम सिंह, सचिव  अजीत छाबड़ा, प्राचार्य डॉ रेखा शास्त्री व मेघा वैष्णव ने श्री गुरु तेग बहादुर जी व मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलन किया। स्कूल शिक्षकों ने मां सरस्वती वंदना, शबद कीर्तन व स्वागत गान प्रस्तुत किया। शिक्षकों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये । अतिथियों का स्वागत कोषाध्यक्ष देवेंद्र वाधवा, संयुक्त सचिव हरजीत सलूजा प्रवक्ता व खेल समन्वयक सुरेंद्र भामरा, कार्यकारिणी सदस्य सतपाल सिंह डंग, धर्मेंद्र गुरुदत्ता, बलजीत खनूजा व कुलवंत सिंह सग्गू आदि ने किया। संचालन नीलू उपाध्याय ने किया। सचिव अजीत छाबड़ा ने आभार माना ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *