धर्म संस्कृति : परंपरागत उपसर्ग के साथ श्री कालिका माता मंदिर में मनाया जाएगा नवरात्रि, उत्सव होंगे विभिन्न आयोजन

श्री कालिका माता सेवा मंडल ट्रस्ट व मंडल के कार्यकर्ताओं की बैठक में लिए कई निर्णय

बैठक में किया गया विभिन्न समितियां का गठन

निजी फोटोग्राफर वीडियो ग्राफर नहीं ले सकेंगे फोटो और वीडियो

24 सितंबर से शुरू होंगे पंजीयन गरबा खेलने वाले महिलाओं और बालिकाओं के लिए

हरमुद्दा
रतलाम, 21 सितंबर। नवरात्रि का पावन पर्व श्री कालिका माता सेवा मंडल ट्रस्ट द्वारा परंपरागत उत्साह के साथ  मनाया जाएगा। इस दौरान माँ कालिका माता मंदिर परिसर में विभिन्न आयोजन किए जाएंगे। आयोजन के लिए विभिन्न समितियों का गठन किया गया है। 3 अक्टूबर को घट स्थापना के साथ धार्मिक आयोजन शुरू होंगे। गरबा खेलने वाली महिलाओं एवं बालिकाओं के लिए पंजीयन 24 सितंबर से शुरू होंगे।

श्री कालिका माता सेवा मंडल ट्रस्ट के प्रवक्ता राकेश पोरवाल ने हरमुद्दा को बताया कि  नवरात्रि पर्व को लेकर श्री कालिका माता सेवा मंडल ट्रस्ट व मंडल के कार्यकर्ताओं की बैठक कालिका मंदिर परिसर स्थित सत्संग हॉल में संपन्न हुई। बैठक में विभिन्न निर्णय लिए गए।

3 अक्टूबर को होगी घट स्थापना

3 अक्टूबर गुरुवार की को ब्रह्म मुहूर्त में पंडित शैलेंद्र जोशी द्वारा घट स्थापना की जाएगी। 11 अक्टूबर शुक्रवार की सुबह महाअष्टमी का हवन तथा 12 अक्टूबर शनिवार को विजयदशमी का पर्व मनाया जाएगा ।

गरबा के माध्यम से महिलाएं करेंगी मां की आराधना

3 अक्टूबर गुरुवार की सुबह 4 बजे से माँ कलिका माता मंदिर परिसर में गरबे के माध्यम से महिलाऐ माता रानी की आराधना करेगी । नवरात्रि के दौरान प्रतिदिन मां कालिका माता दरबार का आकर्षक श्रंगार किया जाएगा, मंदिर परिसर को फूलों से सजाया जाएगा जिससे मंदिर परिसर खुशबू से महकेगा । नवरात्री में मंदिर प्रांगण में प्रतिदिन सुबह 4 बजे से 6 बजे तक तथा शाम को 7 बजे से रात्रि 11 बजे तक महिलाएं गरबा रास करेगी।

निजी फोटोग्राफर वीडियो ग्राफर नहीं ले सकेंगे फोटो और वीडियो

ट्रस्ट द्वारा चलाए जा रहे अन्न क्षेत्र में प्रतिदिन सुबह 11 बजे खीर व केले की प्रसाद तथा शाम 7 बजे निराश्रितों को भोजन कराया जाएगा। ट्रस्ट ने यह भी निर्णय लिया कि मंदिर परिसर में कोई भी निजी फोटोग्राफर तथा वीडियोग्राफर गरबा खेलने वाली बालिकाओं के वीडियो अथवा फोटो नहीं ले पाएंगे।

22 सितंबर से होगा पंजीयन

जिन माता व बहनों को गरबा खेलना है वह झूलेलाल मंदिर परिसर में 22 सितम्बर रविवार से शाम 6 से 9  बजे तक आकर अपना परिचय पत्र बनवा लें। परिचय पत्र के लिए पासपोर्ट साइज का फोटो तथा आधार कार्ड की फोटो कॉपी लाना अनिवार्य है।

यह थे मौजूद

बैठक में विभिन्न समितियां का भी गठन किया गया। इस दौरान ट्रस्ट संरक्षक देव प्रकाश शर्मा ,संजय व्यास, परामर्शदाता दीपक पुरोहित, अध्यक्ष राजाराम मोतियानी, उपाध्यक्ष मोहनलाल भट्ट, सचिव हरीश कुमार बिंदल, कोषाध्यक्ष सत्यनारायण कसेरा, संगठन सचिव पूरणमल अग्रवाल, ट्रस्टी राधावल्लभ पुरोहित, राजेंद्र शर्मा, पूरन चोईथानी, दिनेश वाघेला कार्यकर्ता प्रेमलता कसारा, वीणा गोयल, मनोरमा चौहान, चंद्रप्रभा शर्मा, पुष्पा व्यास, अजय चौहान, विश्वजीत टंडन, नरेंद्र माहेश्वरी, चिराग देवड़ा, बृजेश सक्सेना, आयुष चौहान सहित विभिन्न नागरिक मौजूद थे संचालन व आभार सचिव हरीश कुमार बिंदल ने किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *