भव्य शाही सवारी एवं कलश यात्रा निकलेगी 5 अगस्त को
हरमुद्दा
रतलाम, 2 अगस्त। श्रावण मास के तृतीय सोमवार 5 अगस्त को रतलाम शहर में भव्य शाही सवारी एवं कलश यात्रा निकली जाएगी । यह जानकारी आयोजन समिति के प्रमुख सुनील सूर्या ने देते हुए बताया कि शाही सवारी एवं कलश यात्रा 5 अगस्त को दोपहर 2 बजे राजीव गांधी सिविक सेंटर स्थित भगवान काशी विश्वनाथ महादेव मंदिर से निकलेंगी।
भव्य शाही सवारी एवं कलश यात्रा लोकेंद्र टॉकीज, शहर सराय, धानमंडी, गणेश देवरी, तोपखाना, चांदनीचौक, चौमुखी पुल, घाँसबाजार, खेरादिवास, डालूमोदी बाजार, पैलेस रोड, नगर निगम, कॉलेज रोड़, जेलरोड से होते हुए पुनः महादेव मंदिर पर आकर समापन होगी।
यह होंगे शामिल
इस यात्रा में हजारों श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना हैं। यात्रा ऊंट, घोड़े, हाथी, बैंडबाजो के साथ भव्य रूप में निकलेंगी, इस यात्रा का जगह जगह भव्य स्वागत किया जाएगा । यात्रा समापन पश्चात मंदिर पर भगवान भोलेनाथ की महाआरती की जाएंगी तत्पश्चात प्रसादी वितरित होंगी । श्री सूर्या ने नगर की धर्मप्रेमी जनता से अपील की हैं कि ज्यादा से ज्यादा की तादाद में इस यात्रा में शामिल होकर धर्मलाभ लेने का आह्वान किया है।