आपकी सरकार आपके द्वार सैलाना कैंप के लिए अधिकारियों को सौपे दायित्व

हरमुद्दा
रतलाम 2 अगस्त। “आपकी सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम के तहत जिले के सैलाना के शासकीय उत्कृष्ट बालक मा.वि. में आगामी सात अगस्त को पहला कैंप आयोजित होने जा रहा है । इसके लिए कलेक्टर रुचिका चौहान ने विभिन्न अधिकारियों को दायित्व सौपे हैं।
संपूर्ण कार्यक्रम व्यवस्था की प्रभारी एसडीएम सैलाना रहेंगी। पर्याप्त सुरक्षा बल सुरक्षा उपकरणों के साथ समुचित व्यवस्था, यातायात, वाहन पार्किंग व्यवस्था का दायित्व अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सैलाना को सौंपा गया है। विद्युत व्यवस्था के लिए अधीक्षण यंत्री विद्युत कंपनी, एंबुलेंस मेडिकल सहायता के लिए मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी, कार्यक्रम स्थल का लेआउट तैयार करने, मंच तैयार करने का दायित्व कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग, पेयजल व्यवस्था लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, टेंट, माइक, कुर्सी-टेबल, ग्रामों में प्रचार-प्रसार के लिए डौंडी पिटवाने का कार्य मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद सैलाना को सौंपा गया है। साफ-सफाई, चुना डलवाने, चलित शौचालय, फायर बिग्रेड की व्यवस्था नगर पालिका अधिकारी सैलाना तथा आवेदन पत्रों को पोर्टल पर अपलोड करवाने का कार्य जिला सूचना विज्ञान अधिकारी को सौंपा गया है ।

आईटीआई में आयोजित रक्तदान शिविर में 28 यूनिट रक्त एकत्र

रतलाम 2 अगस्त। स्थानीय आईटीआई संस्था में आयोजित रक्तदान शिविर में 28 यूनिट रक्त एकत्र हुआ। शिविर का शुभारंभ संस्था प्राचार्य यूपी अहिरवार, डॉक्टर शैलेंद्रसिंह सोलंकी, अधीक्षक एचके बाथम, एनसीसी अधिकारी जीएस राठौर एवं जेके पटेल द्वारा किया गया।
शिविर में जिला चिकित्सालय ब्लड बैंक प्रभारी अनिल राठौर, राजकुमार हाड़ा, काउंसलर मीनाक्षी शर्मा, समाजसेवी अश्विनी शर्मा का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *