जिला न्यायालय परिसर में 500 पौधे का किया रोपण
हरमुद्दा
शाजापुर, 03 अगस्त। जिला एवं सत्र न्यायाधीष राजेन्द्र प्रसाद शर्मा, न्यायाधीशगण, अधिवक्तागण, वनमण्डल कार्यालय के वनरक्षक की उपस्थिति में जिला न्यायालय परिसर में पौधारोपण किया गया।पर्यावरण के प्रति जागरूकता एवं पेड़ों के उपयोग को दर्षित करते हुए तथा पर्यावरण को संरक्षित करने के लिए जिला न्यायालय परिसर में 500 की संख्या में फलदार एवं छायादार पौधे रोपे गए।
यह थे मौजूद
इस अवसर पर न्यायाधीशगण रमेश रंजन चोबे, महेश कुमार माली, संजीव कुमार पालीवाल, अधिवक्तागण नरेन्द्र तिवारी, अनिल आचार्य, विवेक शर्मा, पी.एस. धोसरिया, सईद पठान, निलेश पाण्डेय, अजय दीक्षित, धीरज सिसौदिया, आशीष सक्सेना, रितेष तिवारी, नावेद पठान, राजेन्द्र परिहार, गिरीश लावरिया, विनय शर्मा, श्री हरिश सहगल तथा वनमण्डल कार्यालय शाजापुर के वनरक्षक सफीउद्दीन कुरैशी, ललित उपाध्याय, सुश्री सविता मित्तोला, मनोहर शर्मा, चौकीदार अर्जुन, बलदेव मानू, न्यायालय के समस्त कर्मचारीगण मौजूद थे।
बनाई मानव श्रृंखला, विभिन्न संगठनों ने किया पौधा रोपण
राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन अन्तर्गत शिवम संगठन ग्राम टूकराना के सदस्यों द्वारा सार्वजनिक भूमि, आंगनवाड़ी प्रांगण एवं निजी भूमि पर आम, मूंगा, नीम के 280 पौधे लगाए गए। इसी तरह ग्राम गोविंदा में समूह की 90 महिलाओं द्वारा 560 पौधे लगाए गए। साथ ही पौधारोपण की शपथ ग्रहण कर मानव श्रृंखला भी बनाई गई।