पुलिस को सफलता : बिना नंबर की मोटरसाइकिल से जा रहे चार लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, कब्जे से मिली एमडी ड्रग्स और स्मैक
⚫ अवैध मादक पदार्थ के विरुद्ध पुलिस को मिली सफलता
⚫ 75 ग्राम एमडी ड्रग्स, 20 ग्राम स्मैक मिली आरोपियों की कब्जे से
⚫ मोटरसाइकिल से 10 लाख 30000 रुपए का मादक पदार्थ जब्त
⚫ आरोपियों से की जा रही है पूछताछ
हरमुद्दा
रतलाम/जावरा, 21 अक्टूबर। अवैध मादक पदार्थ के विरुद्ध जावरा पुलिस को सफलता प्राप्त हुई है। एक बिना नम्बर की टीवीएस मोटर सायकल के साथ चार व्यक्तियों के कब्जे से 75 ग्राम एमडी ड्रग्स और 20 ग्राम स्मैक मिली है। मोटरसाइकिल सहित आरोपियों के कब्जे से 10 लाख 30000 की सामग्री जब्त की गई है। आरोपियों को कोर्ट में पेश कर पीआर लिया गया है। अवैध मादक पदार्थ कहां से लेकर आए और किसको देने जा रहे थे। इसके सम्बंध मे पूछताछ की जा रही है।
जावरा नगर पुलिस अधीक्षक जावरा दुर्गेश आर्मो के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी जावरा शहर निरीक्षक जितेन्द्र सिंह जादौन के नेतृत्व में उप निरीक्षक रघुवीर जोशी थाना जावरा शहर द्वारा अपनी टीम के साथ मुखबिर की सूचना पर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की।
3 आरोपी मध्य प्रदेश के एक राजस्थान का
श्री हनुमान मन्दिर के सामने जावरा से आरोपी सरफराज उर्फ सर्रु पिता मोहम्मद सलीम हम्माल उम्र 35 वर्ष निवासी महारपुरा जावरा ( बरफखाना ), पप्पु उर्फ बिल्ला पिता फकीर मोहम्मद जोगी उम्र 28 वर्ष निवासी महेन्द्र नगर जावरा, सलमान पिता असलम खान पठान उम्र 31 वर्ष निवासी पठानटोली जावरा और अरमान उर्फ शेरू पिता ताजमोहम्मद खान पठान उम्र 27 वर्ष निवासी ईदगाह पठारी मोहल्ला डग जिला झालावाड राजस्थान को अवैध मादक पदार्थ एमडी ड्रग्स 75 ग्राम किमती 07 लाख 50 रुपए के साथ गिरफ्तार किया। इस मामले में थाना जावरा पर अप.क्रं- 341/2024 धारा- 8/22,29 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
आरोपियों से चल रही है पूछताछ
आरोपियों को न्यायालय पेश कर पीआर प्राप्त की। पूछताछ कर आरोपी सलमान के मैमोरेण्डम के आधार पर 20 ग्राम स्मैक 02 लाख रुपये की 20 ग्राम स्मैक जब्त की। अवैध मादक पदार्थ कहां से लेकर आए और किसको देने जा रहे थे। इसके सम्बंध मे पूछताछ जारी है ।