वेब पोर्टल हरमुद्दा डॉट कॉम में समाचार भेजने के लिए हमें harmudda@gmail.com पर ईमेल करे यात्रा सरोकार : जोधपुर-पुणे के मध्‍य चलेगी त्‍यौहार स्‍पेशल ट्रेन -

यात्रा सरोकार : जोधपुर-पुणे के मध्‍य चलेगी त्‍यौहार स्‍पेशल ट्रेन

1 min read

दोनों दिशाओं में चार-चार फेरे लगाएगी

जोधपुर पुणे स्‍पेशल 25 अक्‍टूबर से 15 नवम्‍बर तक जोधपुर से प्रति शुक्रवार

27 अक्‍टूबर से 17 नवम्‍बर तक पुणे से प्रति रविवार

हरमुद्दा
इंदौर, 21 अक्टूबर। त्‍यौहारों के दौरान ट्रेनों में अतिरिक्‍त भीड़ को समायोजित करने के लिए पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल पर ठहराव के साथ जोधपुर से पुणे के मध्‍य त्‍यौहार स्‍पेशल ट्रेन चलेगी। गाड़ी संख्‍या 04807/04808 जोधपुर पुणे जोधपुर स्‍पेशल दोनों दिशाओं में चार-चार फेरे चलेगी।


जनसंपर्क अधिकारी-रतलाम मंडल खेमराज मीना गाड़ी संख्‍या 04807 जोधपुर पुणे स्‍पेशल 25 अक्‍टूबर से 15 नवम्‍बर तक जोधपुर से प्रति शुक्रवार को 16.30 बजे चलकर रतलाम मंडल के रतलाम जंक्‍शन(05.25/05.35, शनिवार) होते हुए शनिवार को 23.10 बजे पुणे पहुँचेगी। इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्‍या 04808 पुणे जोधपुर स्‍पेशल 27 अक्‍टूबर से 17 नवम्‍बर तक पुणे से प्रति रविवार को 00.30 बजे चलकर रतलाम मंडल के रतलाम जंक्‍शन(14.30/14.40, रविवार) होते हुए सोमवार को 04.50 बजे जोधपुर पहुँचेगी।

20 स्टेशन पर होगा ठहराव

इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में डेगाना, मकराना, कुचामन सिटी, नावा सिटी, फुलेरा, जयपुर, दुर्गापुरा, सवाई माधोपुर, कोटा, भवानी मंडी, रतलाम, वडोदरा, भरूच, सूरत, वापी, पालघर, वसई रोड, पनवेल, लोनावाला एवं चिंचवाड़ रेलवे स्‍टेशनों पर ठहराव दिया गया है। यह ट्रेन एक सेकंड एसी, चार थर्ड एसी, दस स्‍लीपर एवं चार द्वितीय श्रेणी सामान्‍य कोच के साथ चलेगी। ट्रेनों के ठहराव समय और संरचना के संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए यात्री कृपया
www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *