दर्दनाक हादसा : गलत साइड से आ रहे ट्रैक्टर से भिड़ंत हुई ट्राले की, ट्रैक्टर चालक की मौत, ट्राला चालक फरार

घटना के बाद ट्राला घुसा झोपड़ी में

भिड़ंत के बाद ट्राले में लगी आग

आसपास के लोगों ने तत्काल बुझाई आग

मृतक और  घायल को भेजा अस्पताल

हरमुद्दा
रतलाम 25 अक्टूबर। इंदौर से रतलाम की ओर आ रहे ट्राले की गलत साइड से आ रहे ट्रैक्टर से भिड़ंत हो गई। इसके बाद ट्राला एक झोपड़ी में जा घुसा और आग लग गई। दुर्घटना में ट्रैक्टर चालक की मौत हो गई, वहीं एक घायल हुआ है। आस-पास के लोगों ने तत्काल आग बुझाई। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। मृतक एवं घायल को अस्पताल भेजा गया।

हादसे के बाद मौके पर पहुंचे आसपास के लोग

मिली जानकारी के अनुसार महू-नीमच हाईवे पर जिला मुख्यालय से करीब 28 किलोमीटर दूर सातरुंडा चौराहे के समीप ग्राम सिमलावदा में गलत दिशा में जा रहे ट्रैक्टर की ट्राले टक्कर हो गई। भिड़ंत इतनी जोरदार थी की मौके पर ट्रैक्टर चालक दयाराम मुनिया (50) निवासी सिमलावदा ग्राम खेड़ी की मौके पर मौत हो गई। जबकि उसका साथी रमेश ओहरी 50 वर्षीय गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के दौरान ट्रैक्टर बिजली के पोल से भी टकराया और तारों से चिंगारियां निकली, जिससे ट्राला व ट्रैक्टर में आग लग गई। इससे झोपड़ी में रखे बिस्तर, कपड़े व घरेलू सामान भी जल कर रख हो गया। गनीमत रही कि  झोपड़ी में उसे समय कोई नहीं था। आसपास के लोगों ने तत्काल इधर-उधर से पानी लाकर आग बुझाने का कार्य किया। घटनास्थल  से ट्राला चालक फरार हो गया।

आसपास से पानी लाकर आग बुझाते  हुए ग्रामीण

खेत जोत कर आ रहा था दयाराम रमेश के साथ

ग्रामीणों के अनुसार दयाराम मुनिया अपने साथी रमेश ओहरी को साथ लेकर अपने ट्रैक्टर के साथ शुक्रवार को खेत जोतने गया था। खेत जोतकर दोनों शाम करीब पौने पांच बजे वापस अपने गांव खेड़ी लौट रहे थे। इसी दौरान सातरूंडा से करीब 500 मीटर दूर ग्राम खेड़ी के लिए रांग साइड में होकर जा रहे थे। करीब दो सौ मीटर दूर पहुंचे थे कि इंदौर की तरफ से आ रहे लोहे एंगल से भरे ट्राला से ट्रैक्टर की टक्कर हो गई।

ट्रैक्टर सवार का चल रहा उपचार

ट्राला ट्रैक्टर के अगले हिस्से पर चढ़कर मुकेश की झोपड़ी में जा घुसा। आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। उन्होंने मृतक व घायल को वाहनों के बीच से निकाला। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। उसके बाद दोनों को मेडिकल कॉलेज भिजवाया, जहां रमेश ओहरी का इलाज चल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *