चालिहा महोत्सव: आगरा की प्रसिद्ध सिंधी डांसर कलाकार राधिका एंड ग्रुप रविवार को देगा प्रस्तुति

हरमुद्दा
रतलाम, 4 अगस्त। सिंधी समाज के सभी वरिष्ठजनों के आशीर्वाद से बिरियाखेड़ी स्थित श्री झूलेलाल मंदिर में पूज्य चालिहा महोत्सव धूमधाम एवं हर्षोल्लास मय माहौल में पिछली 15 जुलाई से मनाया जा रहा हैं जिसके अंतर्गत बहिराणा साहिब के आयोजन में सिंधी समाजजन एकत्रित होकर धूमधाम के साथ नाच गाकर 40 दिनी भगवान झूलेलाल की आराधना कर रहे हैं। इसी तारतम्य में 4 अगस्त को आगरा की प्रसिद्ध सिन्धी डांसर राधिका एंड मंडली अपनी धार्मिक प्रस्तृति देंगी। साथ ही समाज की महिलाओं व बालिकाओं द्वारा गरबा रास किया जाएगा।सिंधी समाज के मीडिया प्रभारी मुकेश नैनानी ने बताया सिन्धी कॉलोनी में चल रहे चालिहा महोत्सव को लेकर समाज में हर्ष व्याप्त हैं।

मिलेगा पुरस्कार
गरबारास में भाग लेने वाली प्रत्येक प्रतिभागी को समाजसेवी विनोद करमचंदानी एवं रमेश नाथानी के सौजन्य से पुरस्कार वितरित होगा। कार्यक्रम शाम 6.30 बजे से सिंधी कॉलोनी स्थित श्री झूलेलाल मंदिर पर प्रारम्भ होगा, जिसमेंआगरा की डांसर राधिका ग्रुप की प्रस्तुति होगी। कार्यक्रम समाप्ति के बाद गुरु का सामूहिक लंगर होगा। आयोजन समिति के श्री नैनानी, राजू परियानी, कमल गुरनानी, रमेश नाथानी, डिम्पल भाग्यवानी की उपस्थिति में आयोजन को अंतिम रूप दिया गया।

आह्वान समाजजनों से
सिंधी समाज रतलाम के सभी प्रमुख संस्थाओं के पदाधिकारियों ने सम्पूर्ण रतलाम सिंधी समाज से अपील की है कि वे सभी परिवार सहित लालसाईं के दरबार में चालिहा महोत्सव में शामिल होकर कार्यक्रम को भव्य रूप प्रदान करने में सहयोग प्रदान करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *