राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई पदक हांसिल करने वाले भी ले रहे प्रशिक्षण, विभाग की उड़नपरी है मिनीसिंह

हरमुद्दा
ग्वालियर/ रतलाम, 4 अगस्त। प्रदेश के रानी लक्ष्मी बाई फिजिकल कॉलेज ग्वालियर चल रहे खेल अनुदेशकों के प्रशिक्षण शिविर में ऐसे खिलाड़ी भी प्रशिक्षण ले रहे हैं, जिन्होंने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई पदक हासिल किए हैं। प्रशिक्षणार्थियों का कहना है कि प्रदेश के खेल अनुदेशकों के लिए पहली बार इतना बेहतरीन प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया है।

यहां आकर हम सभी काफी प्रफुल्लित और प्रसन्न चित्त है। मिनीसिंह ने “हरमुद्दा” से चर्चा में अपने अनुभव साझा किए।

हाल ही में हांसिल किए पदक

कन्या हाई स्कूल रामनगर जिला मंडला की खेल शिक्षिका सुश्री मिनी सिंह मास्टर्स एथलेटिक्स कंपटीशन में 2019 में मलेशिया गई थीं। वहां पर उन्होंने 5000 मीटर वाकिंग एवं 3000 मीटर दौड़ में स्वर्ण एवं रजत पदक जीता है। आज भी में खेलों से जुड़ी है। मिनी सिंह इन दिनों ग्वालियर में आयोजित प्रशिक्षण शिविर में भी एथलीट्स के अलावा जुडो, हॉकी में काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है। उल्लेखनीय है कि चुनाव के दौरान मिनी सिंह स्टेट आईकॉन बनी थी।

IMG-20190803-WA0132

यहीं से सीखे सबक

IMG-20190803-WA0133

खास बात तो यह है कि उन्होंने 1994 रानी लक्ष्मी बाई फिजिकल कॉलेज ग्वालियर से बीपीएड किया है। आदिम जाति कल्याण विभाग की उड़नपरी कहलाती हैं।इनकी सफलता के साथ ही छोटे-छोटे बच्चे भी उन से प्रोत्साहित होकर अपनी संस्था का नाम रोशन कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *