सामाजिक सरोकार : उल्लास पूर्वक मनाया गया विश्व आयुर्वेद दिवस एवं धन्वंतरि जयंती महोत्सव

हरमुद्दा
रतलाम, 29 अक्टूबर। जिला आयुर्वेद सम्मेलन रतलाम के तत्वावधान में विश्व आयुर्वेद दिवस एवं धन्वंतरि जयंती महोत्सव स्थानीय श्री रामकृष्ण विवेकानंद आश्रम पर उल्लासपूर्वक मनाया गया। शुभारंभ में अतिथियों द्वारा आयुर्वेद प्रवर्तक भगवान धन्वंतरि जी के पूजन के साथ हुआ।

जिला आयुर्वेद सम्मेलन के प्रवक्ता एवं कार्यक्रम संयोजक वैद्य रत्नदीप निगम ने बताया कि महोत्सव के मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय, सारस्वत अतिथि रतलाम नगर अनुविभागीय अधिकारी अनिल भाना एवं विशिष्ट अतिथि  समाजसेवी निलेश सेलोत रहे   अध्यक्षता आयुष अधिकारी डॉ. बलराज सिंह चौहान ने की।

हानि के बिना मानव शरीर पर कार्य करती आयुर्वेद पद्धति

श्री उपाध्याय ने आयुर्वेद के श्लोक को उद्धरित करते हुए आयुर्वेद के अचूक और निरापद होने के महत्व को प्रतिपादित किया। श्री भाना ने स्वस्थ शरीर का व्यक्ति और समाज के लिए क्या क्या लाभ है, उसकी ओर इंगित किया और आयुर्वेद से इस लक्ष्य को अर्जित करने का निवेदन किया। श्री सेलोत ने अनुभवों का उल्लेख करते हुए कहा आयुर्वेद वह पद्धति है जो शरीर और मन दोनों पर बगैर किसी हानि के कार्य करती है।

किया अतिथियों का

प्रारंभ में स्वागत उद्बोधन जिला आयुर्वेद सम्मेलन के अध्यक्ष डॉ. ईश्वरीप्रसाद त्रिवेदी ने दिया। अतिथियों का स्वागत वैद्य राधेश्याम सोनी, वैद्य मोहन ठन्ना, वैद्य जगदीश उपाध्याय, वैद्य दिलीप पंड्या, वैद्य निर्मला डांगी, कुतुबुद्दीन अत्तर, हेमंत पालीवाल, विनोद कटारिया,  राजेश भाग्यवानी, पंकज भाटी, रामेश्वर सोनी, वैद्य कुलदीप निगम, वैद्य अनूप शर्मा ने किया। संचालन वैद्य रत्नदीप निगम ने किया। आभार वैद्य सुशील शर्मा ने माना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *