मुद्दे की बात : भाजपा के सदस्यता अभियान में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का दुरुपयोग
1 min read⚫ शहर कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल मिला डीपीओ से
⚫ कई वार्डो से आ रही है शिकायत
⚫ आंगनवाड़ी कार्यकर्ता घर-घर जाकर फोन पर ओटीपी लेकर बना रही सदस्य
हरमुद्दा
रतलाम, 1 नवंबर। भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं का उपयोग फर्जी सदस्य बनाने में किया जा रहा है। कई वार्डो से शिकायत प्राप्त हुई। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता घर-घर जाकर फोन पर ओटीपी लेकर सदस्य बना रहे हैं। जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश देने की मांग की गई।
रतलाम शहर कांग्रेस के एक प्रतिनिधि मंडल ने महिला एवं बाल विकास अधिकारी रजनीश सिन्हा से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। इस मुद्दे पर कार्रवाई करने की ज्ञापन में मांग की गई। शहर कांग्रेस कमेटी की तरफ से मांग की गई कि इस पूरे संबंध में जांच कर आवश्यक निर्देश जारी किया जाए। वह दोषी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं पर कार्रवाई की जाए।
प्रतिनिधिमंडल में शामिल
प्रतिनिधि मंडल में शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष महेंद्र कटारिया, नगर निगम नेता प्रतिपक्ष शांतिलाल वर्मा, उप नेता कमरुद्दीन कछवाय, वरिष्ठ पार्षद नासिर कुरेशी, पार्षद प्रतिनिधि शाकिर खान उपस्थित थे।