सामाजिक सरोकार : उद्देश्य जनित कार्य होते हैं हमेशा सफल
⚫ फोटो जर्नलिस्ट राकेश पोरवाल ने कहा
⚫ कर्तव्य फाउंडेशन द्वारा आयोजन
हरमुद्दा
रतलाम, 1 नवंबर। स्वस्थ मानसिकता तथा अच्छे उद्देश्य को लेकर प्रारंभ किए गए कार्य हमेशा सफल होते हैं तथा उसमें सभी का सहयोग मिलता है।
यह बात कर्तव्य फाउंडेशन द्वारा सैलाना रोड स्थित हीरा पैलेस में आयोजित सम्मान समारोह के दौरान पत्रकार राकेश पोरवाल ने कहीं। उन्होंने कहा कि किसी भी कार्य की शुरुआत निचले स्तर से होती है और उद्देश्य अच्छा हो तो लोग स्वयं उसे सेवा कार्य में जुड़ जाते हैं तथा सेवा का प्रकल्प सफल हो जाता है। कर्तव्य फाउंडेशन द्वारा समाज के सर्वहारा व जरूरतमंद वर्ग के लिए शुरू किये गए मिशन घर की लक्ष्मी वास्तव में लक्ष्मी साबित हो रहा है तथा जरूरतमंदों तक वस्त्र व मिठाई पहुंच रही है।
श्रेष्ठ कार्य करने पर पोरवाल सम्मानित
पत्रकारिता व प्रेस फोटोग्राफी के क्षेत्र में श्रेष्ठ कार्य करने पर फाउंडेशन के जय तलेरा ,तनु बाफना, यश मित्तल व नयन राय ने पत्रकार राकेश पोरवाल को शाल श्रीफल व सम्मान पत्र भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर नीरज बरमेचा, आयुष कसेरा, गुरनाम सिंह डंग, सविता तिवारी, सीमा बोथरा, रवि बोथरा का भी स्वागत किया गया। कार्यक्रम का संचालन जय तलेरा ने तथा आभार तनु बाफनाने माना।