वेब पोर्टल हरमुद्दा डॉट कॉम में समाचार भेजने के लिए हमें harmudda@gmail.com पर ईमेल करे पुलिस की कार्रवाई : आधी रात के बाद जब पुलिस अधीक्षक पहुंचे शहर के विभिन्न क्षेत्रों में, रेन बसेरा व डीडी नगर थाना का किया निरीक्षण -

पुलिस की कार्रवाई : आधी रात के बाद जब पुलिस अधीक्षक पहुंचे शहर के विभिन्न क्षेत्रों में, रेन बसेरा व डीडी नगर थाना का किया निरीक्षण

कांबिंग गश्त कर गुंडे बदमाशों व असामाजिक तत्वों में मचाई खलबली

जिले के सभी अनुभागो में सीएसपी/एसडीओपी के मार्गदर्शन 200 से अधीक पुलिस कर्मी के साथ की गई कांबिंग गश्त

कार्य में की गई लापरवाही तो गिरेगी राज

व्यापारियों और नागरिकों से किया संवाद

हरमुद्दा
रतलाम, 4 नवंबर। रविवार की रात को पुलिस अधीक्षक शहर के उत्तरी क्षेत्र से लेकर दक्षिणी क्षेत्र तक घूमते रहे। उन्होंने रोडवेज बस स्टैंड पर रेन बसेरा की व्यवस्थाओं को जांचा तो सागोद रोड स्थित दीनदयाल नगर थाना क्षेत्र में निरीक्षण किया। आधी रात के बाद हुए निरीक्षण में लापरवाह कर्मचारियों नसीहत मिल गई है कि वह पुलिस अधीक्षक कभी भी गाज गिरा सकते हैं।

रविवार रात को पुलिस अधीक्षक अमित कुमार शहर भ्रमण पर निकले। इस दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा शहर के माणक चौक थाना क्षेत्र अंतर्गत पहुंचकर व्यापारियों एवं नागरिकों से जन संवाद किया। क्षेत्र की कानून व्यवस्थाओं, जन समस्याओं एवं सुझावों पर चर्चा की। 

देर रात पुलिस अधीक्षक शहर के डीडी नगर थाने पहुंचकर औचक निरीक्षण किया। थाना की हवालात, ड्यूटी बल, कांबिंग गश्त, की समीक्षा की। थाना प्रभारी एवं  चीता पार्टी को क्षेत्र में लगातार भ्रमण करने, क्षेत्र के होटल, लॉज, धर्मशालाओं, बस स्टैंड रेलवे, स्टेशन, शराबखोरी के अड्डों, तेज गति वाहन चालकों, शराब पीकर वाहन चलने वालों, असामाजिक तत्वों को, गुंडा बदमाशों की चेकिंग करने के दिशा निर्देश प्रदान किए। रेन बसेरा भी पहुंचे और वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। रजिस्टर देखा।

धर पकड़ के लिए कांबिंग गश्त

जिले में अपराध व अपराधियों पर नियंत्रण के लिए पुलिस अधीक्षक अमित कुमार  के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा के नेतृत्व में 03–04 नवंबर की दरमियानी रात से सुबह सीएसपी रतलाम सत्येंद्र घनघोरिया , सीएसपी जावरा दुर्गेश आमों, एसडीओपी जावरा शक्ति सिंह चौहान, एसडीओपी रतलाम अभिलाष भलावी, एसडीओपी सैलाना सुश्री नीलम बघेल, एसडीओपी आलोट शाबेरा अंसारी के नेतृत्व में  200 से अधीक पुलिसकर्मियों की टीम बनाकर  गुंडे बदमाशों, वारंटियों, असामाजिक तत्व पर निगरानी एवं धरपकड़ के लिए कांबिंग गश्त की गई।


          

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed