कलेक्टर की चेतावनी : सीएम हेल्पलाइन में कोई भी शिकायत अटेंड किए बगैर नहीं रहे जिम्मेदार

शिकायत नहीं हुई अटेंड तो अधिकारी पर कार्रवाई

स्वास्थ्य विभाग की सर्वाधिक 214 शिकायतें

हरमुद्दा
रतलाम 11 नवम्बर। मुख्यमंत्री हेल्पलाइन आमजन के हित में मध्यप्रदेश शासन की अत्यंत महत्वपूर्ण योजना है। अधिकारी सुनिश्चित करें कि सीएम हेल्पलाइन में आने वाली कोई भी शिकायत बगैर अटेंड किए नहीं रहे। यदि कोई शिकायत अटेंड नहीं की जाती तो संबंधित अधिकारी को नोटिस जारी किया जाएगा, इसके आगे भी कार्रवाई की जाएगी।

चेतावनी देते हुए कलेक्टर

यह चेतावनी कलेक्टर राजेश बाथम ने समय सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दी।

स्वास्थ्य विभाग की सर्वाधिक 214 शिकायतें

कलेक्टर ने समीक्षा के दौरान पाया कि ऊर्जा विभाग, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभागों की ज्यादा शिकायते पेंडिंग है। कलेक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं सिविल सर्जन को आपसी तालमेल के साथ काम करने के निर्देश दिए।

स्वास्थ्य विभाग में 214 शिकायतें पेंडिंग पाई गई, इसी सप्ताह निराकरण के निर्देश कलेक्टर ने दिए। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की 36 शिकायतें पेंडिंग पाई गई, कलेक्टर ने नाराजगी व्यक्त की, तय समय सीमा में निराकरण के निर्देश दिए।

यह थे मौजूद

सोमवार को बैठक में अपर कलेक्टर डॉ. शालिनी श्रीवास्तव, सीईओ जिला पंचायत श्रृंगार श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *