सामाजिक सरोकार : किसी न किसी बहाने मिलना चाहिए समाज के लोगों से
⚫ नेपाली संस्कृति परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र श्रेष्ठ ने कहा
⚫ नेपाली संस्कृति परिषद द्वारा देव दिवाली पर गोरखा समाज का हुआ दीपावली मिलन समारोह
⚫ हुई सांस्कृतिक कार्यक्रम, नेपाली लोकगीत और नृत्य की हुई प्रस्तुतियां
हरमुद्दा
रतलाम,12 नवंबर। नेपाली संस्कृति परिषद द्वारा आज देव दिवाली के अवसर पर गोरखा समाज की दीपावली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष नरेंद्र श्रेष्ठ ने कहा कि समाज के लोगों को आपस में किसी न किसी बहाने मिलते रहना चाहिए ताकि विचारों का आदान-प्रदान हो सके और त्योहार हंसी-खुशी के साथ मिलजुल कर मनाया जा सके। “देव दिवाली हमारे समाज के लिए एक महत्वपूर्ण त्योहार है, जो हमें आपस में जोड़ता है और हमारी संस्कृति को मजबूत बनाता है।”
इस समारोह में गोरखा समाज के सदस्यों ने बड़ी संख्या में भाग लिया और देव दिवाली की शुभकामनाएं दी। समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया, जिसमें नेपाली लोकगीत और नृत्य प्रस्तुत किए गए।
इस अवसर पर संस्था के सदस्यों ने एक दूसरे को दीपावली की शुभकामनाएं दीं और समाज के लिए सामाजिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन का संकल्प लिया।