सामाजिक सरोकार : गोत्रबंधुओं से मिलकर बाग बाग हो गए दिल

बाफना गौत्र परिवार का तृतीय सम्मेलन आयोजित

मनोरंजक गेम खिलाए और किया प्रतिभाओं का सम्मान

हरमुद्दा
रतलाम, 12 नवंबर। लंबे समय बाद शहर रविवार को शहर के महू रोड स्थित होटल समता सागर में बाफना गौत्र परिवार का तृतीय सम्मेलन हुआ। सम्मेलन में गौत्रबंधुओं को मनोरंजक गेम खिलाए गए, वहीं वरिष्ठजनों के साथ प्रतिभाओं का सम्मान किया गया। इसमें बाफना गौत्र परिवार की बहन-बेटियां भी उत्साह के साथ शामिल हुईं। अंत में सभी ने सुस्वादिष्ट भोजन प्रसादी का लुत्फ उठाया।

सम्मेलन को लेकर सुबह से चहल-पहल शुरू हो गई थी। देखते ही देखते बड़ी संख्या में गौत्रबंधु एकत्र हो गए। सभी एक-दूसरे से परिचय और मेल-मिलाप करने में व्यस्त हो गए। शांतिलाल बाफना, अजीत बाफना, पीयूष बाफना, अर्पित बाफना, संजय बाफना ने बताया कि सर्वप्रथम गौत्रबंधुओं ने खुशनुमा मौसम में स्वल्पाहार का लुत्फ उठाया।


इसके बाद बाफना गौत्र बंधुओं की कुलदेवी सच्चियाय माताजी की आरती की गई। भक्तराज अंकित भटेवरा द्वारा विधिपूर्वक आरती करवाई गई। तत्पश्चात प्रतिभा सम्मान और धमाल-चौकड़ी का दौर शुरू हुआ। अंत में सभी ने भोजन प्रसादी का लुत्फ उठाया। संचालन संजय बाफना ने किया। आभार सुभाष बाफना ने माना।

सम्मेलन को संबोधित करते हुए सीए राहिल बाफना

इनका हुआ सम्मान

शिक्षा, खेलकूद व अन्य गतिविधियों में नाम चमकाने वाली प्रतिभा डा. सौरभ बाफना, भावी बाफना, उद्योगपति सारांश बाफना, सीए राहिल बाफना, इंजीनियर अवि बाफना, प्राची बाफना, मिती बाफना का सम्मान किया गया। सम्मेलन में हाउजी, चेयररेस सहित कई मनोरंजक गेम भी खिलाए गए। सभी विजेताओं को नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

सम्मेलन को संबोधित करते हुए भक्तराज अंकित भटेवरा।

इनका रहा सहयोग

कार्यक्रम में सफल बनाने में शांतिलाल बाफना, श्रेणिक बाफना, ओमप्रकाश बाफना, रतनलाल बाफना, सुशील बाफना, अशोक बाफना, विनोद बाफना, अजीत बाफना, पीयूष बाफना, पंकज बाफना, अर्पित बाफना, हेमंत बाफना, मंजू बाफना, मुकेश बाफना, मन्नू बाफना, देवेंद्र बाफना, नीलेश बाफना, रितेश बाफना, विवेक बाफना, प्रबल बाफना आदि का सराहनीय सहयोग रहा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *