सामाजिक सरोकार : जन्मदिवस पर सुपुत्री की स्मृति में सेवा समर्पण
⚫ गंभीर बीमारी से त्रस्त बच्चों के लिए कार्य करना वास्तव में बहुत ही प्रशंसनीय एवं अनुकरणीय
⚫ काकानी सोशल वेलफेयर फाउंडेशन का प्रयास
⚫ होती है अनेक सामग्री की जरूरत डे केयर सेंटर को
हरमुद्दा
रतलाम,18 नवंबर। प्राचीन काल से चली आ रही परंपरा अनुसार अपनों की स्मृति में अनेक प्रकार के दान किए जाते हैं। उसी कड़ी में काकानी सोशल वेलफेयर फाउंडेशन के सचिव व जिला रोगी कल्याण समिति सदस्य गोविंद काकानी ने समाजसेवी इंजीनियर रवि सक्सेना की मदद से सिविल सर्जन एम एल सागर की सहमति से प्रभारी बाल चिकित्सालय आरसी डामोर को थैलेसीमिया सिकल सेल डे केयर सेंटर के उपयोग हेतु 10 स्पेशल चादर प्रदान की।
सिविल सर्जन सागर ने जिला चिकित्सालय के सहयोग हेतु काकानी सोशल वेलफेयर फाउंडेशन का धन्यवाद अर्पित करते हुए बताया कि अपने लिए तो हर कोई करता है पर गंभीर बीमारी से त्रस्त बच्चों के लिए कार्य करना वास्तव में बहुत ही प्रशंसनीय एवं अनुकरणीय है।
समाजसेवियों का सराहनीय सहयोग
समाजसेवी गोविंद काकानी ने बताया कि जिला चिकित्सालय के डे केयर सेंटर के लिए अनेक सामग्री की आवश्यकता होती है, उसी की पूर्ति करने के लिए सामग्री प्रदान करने में सभी समाजसेवी सुषमा रवि सक्सेना द्वारा अपनी स्वर्गीय सुपुत्री कनिका सक्सेना के जन्मदिवस के अवसर पर स्मृति में 10 स्पेशल चादर वार्ड हेतु प्रदान की। आगामी ठंड को देखते हुए जो भी इच्छुक व्यक्ति सेवा कार्य में कंबल प्रदान करना चाहता है संपर्क कर सकता है।