साहित्य सरोकार : ‘रतलाम साहित्य उत्सव’ का होगा आयोजन
⚫ शहर की संस्थाओं ने आयोजन का निर्णय लिया
हरमुद्दा
रतलाम, 19 नवंबर। विगत दिनों राजा भोज जनकल्याण सेवा समिति द्वारा आयोजित कला साहित्य, संस्कृति समागम समारोह में शहर की सक्रिय संस्थाओं और महानुभावों की उपस्थित में ‘रतलाम साहित्य उत्सव’ आयोजित करने एवं शहर में साहित्यिक कार्यक्रम आयोजित करने के लिए शासन से भवन उपलब्ध करवाने के प्रस्ताव संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेन्द्रसिंह पॅंवार ने रखा , जिन्हें उपस्थित संस्था पदाधिकारियों द्वारा सर्वसम्मति से पारित किए गए।
यह जानकारी देते समारोह के संयोजक नरेन्द्रसिंह डोडिया और सह-संयोजक प्रोफेसर दिनेश राजपुरोहित ने बताया कि उक्त संदर्भ में एक बैठक गत दिवस डोगरा नगर स्थित कार्यालय पर हुई थी जिसमें शहर के कला, साहित्य, संस्कृति से जुड़े श्री विष्णु बैरागी, आशीष दशोत्तर, संजय परसाई सरल, विनोद झालानी, एडवोकेट राजेश शर्मा, महावीर वर्मा, डॉ. कारुलाल जमड़ा उपस्थित थे। बैठक में आगामी दो-तीन माह में समारोह आयोजित करने पर सहमति बनी और समारोह की प्रारंभिक रूपरेखा तैयार की गई।
होगा वृहद आकार देने का प्रयास
श्री डोडिया ने बताया कि ‘रतलाम साहित्य’ उत्सव में संपूर्ण मालवांचल के जिलों के साहित्यकारों , कलाकारों, लोक कलाकारों और लोकगायकों को सम्मिलित कर एक वृहत आकार देने का प्रयास होगा। इस संदर्भ में एक बड़ी बैठक आगामी दिनों में शीघ्र ही आयोजित की जाएगी जिसमें शहर एवं आसपास के जिलों की सक्रिय संस्थाओं के प्रमुखों को आमंत्रित कर विचार विमर्श कर रुपरेखा को अंतिम रूप दिया जाएगा।