शांति के साथ अपने-अपने त्यौहार मनाएं, सुरक्षा के पूरे इंतजाम: कलेक्टर
हरमुद्दा
शाजापुर, 07 अगस्त। आने वाले त्यौहार ईदुज्जुहा, रक्षाबंधन, जन्माष्टमी आदि शहर के नागरिक शांति के साथ मनाएं। इसके लिए सुरक्षा के पूरे इंतजाम किए जाएंगे। किसी भी अफवाह या गलत खबर के कारण बहकावे में न आएं।
यह बात कलेक्टर डॉ. वीरेन्द्र सिंह रावत ने जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक में कही।
रखें ध्यान
कलेक्टर ने नगरपालिका सीएमओ भूपेन्द्र दीक्षित को निर्देश दिए कि त्यौहारों के दौरान शहर में साफ-सफाई नियमित रूप से कराएं। सड़कों के गड्ढों को भरवाएं। विद्युत वितरण कंपनी त्यौहारों के दौरान विद्युत वितरण व्यवस्था नियमित रखें।
आयोजन की लें अनुमति
पुलिस अधीक्षक पंकज श्रीवास्तव ने कहा कि जुलुसों एवं कार्यक्रमों के आयोजक, आयोजन की विधिवत अनुमति प्राप्त कर लें। आयोजन समिति की जिम्मेदारी है कि कानून और व्यवस्था की स्थिति कायम रहे, इसके लिए आयोजक कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले लोगों की अनुमानित संख्या के अनुपात में 10 प्रतिशत वालेंटियर्स नियुक्त करें।
यह थे मौजूद
बैठक में पूर्व विधायक पुरूषोत्तम चन्द्रवंशी, मनीष सोनी, बाबुभाई खरखरे, साजिद अली वारसी, किरण ठाकुर, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष प्रदीप चन्द्रवंशी, संतोष जोशी, काजी एहसान उल्ला, महेन्द्र सिंह सेंगर, आशुतोष शर्मा, अशीष नागर सहित शांति समिति के अन्य सदस्यगण, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आरएस प्रजापति, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व यूएस मरावी, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस एके उपाध्याय, प्रशिक्षु डीएसपी आदित्य तिवारी, टीआई विवेक गुप्ता, तहसीलदार सत्येन्द्र बैरवा मौजूद थे।